Updated: पुलिस-प्रशासन ने बल्केश्वर में नदी किनारे हादसे में कहा- दीवार गिरी, कोई मिसिंग नहीं
आगरा, 08 सितम्बर। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार, बल्केश्वर में यमुना नदी के किनारे बने हुए लक्ष्मी मंदिर परिसर की एक दीवार पानी में ढह गई है। सूचना में कहा गया कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा किसी को पानी में गिरते हुए नहीं देखा गया। मौके पर पुलिस/ प्रशासन की टीम तथा रेस्क्यू की टीमें मौजूद हैं। इस बारे में कई लोगों के पानी में गिरने की सूचनाएं सही नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट में जिलाधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यमुना नदी में कोई मिसिंग नहीं है, पांच लोग घायल हैं।
इससे पूर्व की खबरों में कई लोगों के नदी में गिरने की जानकारी तेजी से चर्चा का विषय बनी थी। हादसे की खबर सुनकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एनडीआरएफ और गोताखोरों को सक्रिय कर दिया गया।
Post a Comment
0 Comments