मऊ रोड पर नगर निगम ने लिया करोड़ों की भूमि पर कब्जा, अदालती आदेश के बाद कार्रवाई
आगरा, 26 सितम्बर। नगर निगम ने केन्द्रीय हिन्दी संस्थान मार्ग के निकट स्थित करोड़ों रुपये की अपनी भूमि पर कब्जा ले लिया है। मऊ मुस्तकबिल स्थित इस भूमि को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। सिविल जज द्वारा केस खारिज कर नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाये जाने के बाद निगम ने यह कदम उठाया।
भूमि पर दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए नगर निगम की ओर से फैंसिंग और प्री-कास्ट वॉल लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
खबरों के अनुसार, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान मार्ग के दूसरी ओर मऊ मुस्तकबिल स्थित गाटा संख्या 1032 में अन्य काश्तकारों के साथ ही नगर निगम की भी 2190 वर्ग मीटर भूमि बंजर के रूप में दर्ज थी।
नगर निगम ने भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास किया तो पता चला कि इस जमीन को लेकर रामबाबू बनाम अज़ीमुल्ला के बीच वाद सिविल जज कोर्ट में विचाराधीन है। नगर निगम की ओर से भी वर्ष 2002 में मुकदमा दायर किया गया। कई सालों तक चले इस मुकदमे में विगत कुछ माह से नगर निगम के अलावा कोई भी पक्षकार उपस्थित नहीं हो रहा था। इस पर सिविल जज ने केस खारिज कर नगर निगम के पक्ष में फैसला सुना दिया।
इसके बाद नगर निगम द्वारा तहसील की टीम के साथ भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की गई। भूमि की हदबंदी शुरू कर दी गई और निगम ने अपने स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया। भूमि के कुछ भाग पर बाहरी लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें वहां से हटने के लिए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments