तीन अक्टूबर से होगा इस बार रंगोदय का आगाज, कई प्रांतों के कलाकार देंगे नाट्य व नृत्य प्रस्तुतियां
आगरा, 24 सितम्बर। शहर में हर वर्ष होने वाले नाट्य और नृत्य उत्सव रंगोदय का आयोजन इस बार तीन से सात अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। उत्सव का आयोजन संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, मिल्टन पब्लिक स्कूल और जिले के कलाप्रेमियों के सहयोग से किया जाता है।
इस बार यह मणिपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी के.बी. शर्मा और असम की वरिष्ठ रंगकर्मी पाखिला कलिता की स्मृति में होगा। आयोजन के लिए अवधपुरी स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल में रंगग्राम में बसाया जा रहा है।
बुधवार को संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्कार भारती नाट्य केंद्र के अध्यक्ष पंकज सक्सैना ने बताया कि संस्थापक निदेशक नाट्यशिल्पी केशव प्रसाद सिंह के निर्देशन में इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। देशभर से दर्जनों टीमों के सैंकडों कलाकार आ रहे हैं।
संयोजक अजय दुबे ने बताया कलाकारों के ठहरने एवं भोजन की रंगग्राम में समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अतिथि कलाकार अपनी इस सांस्कृतिक यात्रा के दौरान जिले की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन करने भी जायेंगे।
प्रधान संरक्षक और मिल्टन पब्लिक स्कूल ग्रुप के एमडी डॉ. राहुल राज ने बताया कि रंगग्राम को आकर्षक और अनूठा स्वरूप दिया जा रहा है। संरक्षक और मीडिया प्रभारी डॉ. महेश चंद्र धाकड़ ने बताया कि महोत्सव को सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाने के लिए लाइव प्रसारण व्यवस्था भी की जाएगी। उपाध्यक्ष स्वामी दास अरोरा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 03 अक्टूबर को सांय 06 बजे रंगग्राम के उद्घाटन संग होगा। सचिव नीता तिवारी ने बताया कि मिल्टन पब्लिक स्कूल के ज्योति जगदीश प्रेक्षागृह में महोत्सव के अंतर्गत 04 अक्तूबर, सुबह 10 बजे नृत्य प्रतियोगिताओं का उद्घाटन होगा। सायं 05 बजे नाट्य प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। 05 अक्तूबर से 06 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता होगी। वहीं अपराह्न 02 बजे से सायं 04 बजे तक लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी। 07 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रंग जुलूस निकाला जायेगा, जो राजामंडी स्टेशन से शुरू होकर दिल्ली गेट, बाग फरजाना, सूरसदन, संजय प्लेस होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंच कर संपन्न होगा। इसी दिन शाम को 06 बजे से समापन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें नाटक गधे की बारात के मंचन के अलावा चयनित नृत्यों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
सम्मान समारोह संयोजक उमा शंकर मिश्र ने बताया इसी दिन रात्रि 08 बजे से सम्मान समारोह होगा जिसमें देशभर के वरिष्ठ और युवा कलाकारों को उनके कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments