Updated: जामा मस्जिद पर फ़िज़ाँ बिगाड़ने की कोशिश का आरोप, हिंदू महासभा बोली- अनर्गल बयानबाजी कर रहे सिराज कुरैशी

आगरा, 22 सितम्बर। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा- “मोहब्बत और सुलहकुल की नगरी आगरा पर भविष्य में भी काला दाग नहीं लगने देंगे, यह हमारा संकल्प है।”
उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार की अपराह्न शहर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद पर हिंदू महासभा की अध्यक्ष मीरा राठौर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हिंदुत्व का झंडा फहराने पहुँचीं। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम नवयुवक मस्जिद की ओर निकल पड़े, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
डा कुरैशी ने थाना मंटोला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही थाना मंटोला एसएचओ और पुलिस बल ने दोनों समुदायों के युवाओं को समझाकर स्थिति को सूझबूझ के साथ संभाला और संभावित टकराव को रोक दिया।”
संयुक्त बयान के अनुसार, इस्लामिया लोकल एजेंसी (जामा मस्जिद कमेटी) के उपाध्यक्ष मो. शरीफ कुरैशी उर्फ काला ने कहा कि समय-समय पर कुछ अवांछनीय तत्व जामा मस्जिद को लेकर शहर की फ़िज़ाँ खराब करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की कि मीरा राठौर और उनके समर्थकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए।
उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, महासचिव विजय उपाध्याय, सचिव जियाउद्दीन ने कहा कि शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब पर चोट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। हिंदुस्तानी बिरादरी हर सूरत में भाईचारे की परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
कुरैशी अनर्गल बयानबाजी न करें - संजय जाट
दूसरी ओर हिन्दू महासभा के संजय जाट ने सिराज कुरैशी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि मीरा राठौर भगवा झंडा लेकर नहीं तिरंगा झंडा लेकर गई थीं और वह इस झंडे को धर्माचार्यों को सौंपना चाहती थीं। मीरा ने अन्य धर्माचार्यों को तिरंगा सौंपा भी। उन्होंने कहा कि यदि कुरैशी के पास भगवा झंडा के जाने की कोई फोटो हो तो पेश करें अन्यथा इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास न करें।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments