Agra news: खबरें आगरा की....
भाजपा नेताओं ने दुकानदारों से की मुलाकात
आगरा, 22 सितम्बर। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन के नेतृत्व में सोमवार को कमलानगर स्थित मार्केट में दुकानदारों को जाकर घटी जीएसटी दरों की जानकारी दी गई और आग्रह किया गया कि वे ग्राहकों को इसका लाभ प्रदान करें। नवीन जैन ने कहा कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, भाजपा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, दीपिका मित्तल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल, नितेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
_____________________________________
जनता के लिए राहत लाए जीएसटी सुधार - विजय शिवहरे
आगरा, 22 सितम्बर। विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए हालिया जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए एक बयान में कहा कि यह निर्णय देश की आम जनता, व्यापारियों तथा मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ऐतिहासिक राहत लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि कर ढाँचे को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है, जिससे उपभोक्ता और व्यापारी दोनों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। आवश्यक वस्तुएँ, स्वास्थ्य सेवाएँ और बीमा पर कर दरों में कमी से आम नागरिक को सीधी राहत मिलेगी। व्यापारियों के लिए कर अनुपालन प्रक्रिया सरल होगी, जिससे कारोबार का माहौल और मजबूत होगा।
_____________________________________
आयुष विभाग ने निकाली "रन फॉर आयुर्वेद"
आगरा, 22 सितम्बर। आयुष विभाग द्वारा दशम आयुर्वेद दिवस 2025 के अवसर पर जन जागरूकता के लिए सोमवार को "रन फॉर आयुर्वेद" का आयोजन जीआईसी से कोठी मीना बाजार, डायट परिसर तक किया गया। इसका शुभारम्भ पार्षद हेमंत प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.एमएस आलम और आयुष विभाग के समस्त कार्मिकों के साथ लगभग 200 लोगों की सहभागिता रही।
_____________________________________
हिंदी दिवस समारोह सम्पन्न
आगरा, 22 सितम्बर। सिटी कान्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र मिलन, अध्यक्ष रेखा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अशोक अश्रु ने किया।
प्रो वैष्णव सक्सेना, हरीश भदौरिया, चन्द्र शेखर शर्मा ने हिंदी केन्द्रित रचनाओं को प्रस्तुत किया। संचालन सुशील सरित ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आर्वि, जानकी, श्रेयांस, दिया, तनिष्का, रक्षित, आयुष, भूमिका, अपराजिता, शिवी, अक्षय, गति, कनव, अरिजीत, राम, आशु, प्रखर, अंकिता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा में दो चरणों में होगी प्रदेशीय हैंडबॉल
आगरा, 22 सितम्बर। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल के अनुसार प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष बालक- बालिका) का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण 4 से 7 अक्टूबर तक 17 वर्ष बालक, बालिका एवं 14 वर्ष बालिकाओं के 18 मंडल के लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतिभाग़ करेंगे। दूसरा चरण 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिसमें 19 वर्ष बालक बालिका एवं 14 वर्ष बालक लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए 23 समितियों का गठन किया गया है।
_____________________________________
नारी शक्ति देश की तरक्की का आधार
फतेहाबाद, 22 सितम्बर। कस्बे के बीडीएम कन्या महाविद्यालय और फतेहाबाद कन्या इंटर कॉलेज द्वारा सोमवार को मिशन शक्तिके तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के महाप्रबंधक नरेंद्र पाल बघेल ने कहा कि नारी शक्ति देश की तरक्की का आधार है। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार लांबा कहा कि समाज की आधारशिला नारी शक्ति से ही प्रारंभ होती है। बेटियों को आपातकालीन स्थिति में 1090, 112 जैसे नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, पुलिस 24 घंटे सेवा में रहती है। महाविद्यालय की प्राचार्य रुचि शल्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में अमित शर्मा, रजनीश शर्मा, वासुदेव वर्मा, घनश्याम धाकरे, सीमा शर्मा, सुमित यादव, शिवानी आर्य, वंदना, सुमन, उपासना, नीतल चौधरी, चंद्रमोहन, राजेंद्र, जयकिशन, राजकुमार, ओमकार, जयपाल सिंह, पुष्पा, स्नेह, रजनी, केतन आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments