थाना प्रभारी संभालेंगे अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था, लापरवाही में तीन दरोगा निलंबित

आगरा, 10 सितम्बर। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने यातायात जाम से लोगों को राहत देने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस समय यातायात की बहुत गम्भीर एवं आपात जैसी स्थिति है इसलिए अब यातायात पुलिस के साथ-साथ सभी थाना प्रभारी भी यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे। इस बीच आगरा मथुरा राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था संभालने में लापरवाही मिलने पर तीन दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ज्यादा जाम लग रहा है वहां उसे थाने का पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। बैरिकेडिंग और मार्ग परिवर्तित कर जाम न लगे इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर में मेट्रो कार्य के चलते शहर की सड़कें आधी रह गई हैं जिसके चलते नेशनल हाईवे और शहर के एमजी रोड पर यातायात दवाब बहुत अधिक बढ़ गया है। इसके साथ-साथ लगातार हो रही बारिश और यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण यमुना किनारा रोड पर जल भराव होने के कारण भी यातायात और नागरिक प्रभावित हैं। पुलिस आयुक्त ने लोगों से भी अपील की कि जिन क्षेत्रों में जाम लग रहा है, संकरे रास्ते हैं वहां दोपहिया वाहन से जाएं, चार पहिया वाहन न ले जाएं। पार्किंग में ही वाहन खड़े करें। यातायात नियमों का भी पालन करें। कोई सुझाव देना चाहे तो सुझाव भी दे सकता है।
लापरवाही में तीन दरोगा निलंबित 
गौरतलब है कि एमजी रोड पर मेट्रो के काम, यमुना किनारा मार्ग पर बाढ़ का पानी आने और आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रक के खराब हो जाने के कारण तीन दिन से लोग जाम से जूझते रहे, मिनटों का सफर घंटों में पूरा हुआ। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने घंटों जाम लगने के हालात जानने के लिए निरीक्षण किया। वे भगवान टॉकीज पर पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर दरोगा नहीं मिले जबकि भगवान टॉकीज चौराहे पर तीन दरोगाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर न मिलने पर भगवान टॉकीज चौराहे पर तैनात किए गए न्यू आगरा थाने के दारोगा विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा और गौरव तेवतिया को निलंबित कर दिया गया।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments