बारिश और यूपी पेट के कारण आठवीं तक के विद्यालयों में छह सितम्बर को अवकाश, धीरेन्द्र शास्त्री के आशीर्वचन कार्यक्रम का स्थल भी बदला

आगरा, 05 सितम्बर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश व जलभराव के कारण प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में शनिवार छह सितम्बर को पुनः अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को भी अवकाश घोषित किया गया था, शुक्रवार को शिक्षक दिवस और बारावफात होने के कारण विद्यालय बंद रहे।
इस बीच भारी बारिश के कारण शहजादी मंडी स्थित तारघर मैदान में पानी भर जाने और दलदल जैसी स्थिति बन जाने के कारण यहां छह सितम्बर को प्रस्तावित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के आशीर्वचन कार्यक्रम का स्थल बदल दिया गया है। अब यह कार्यक्रम शनिवार को दोपहर एक बजे से फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा के सामने राजदेवम में होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश और शनिवार को यूपी पेट परीक्षा होने के कारण आठवीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। 
जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट / राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन / सीबीएसई/ आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्ड (प्री-प्राइमरी से कक्षा 08 तक) के विद्यालयों में शनिवार को अवकाश रहेगा।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments