सनसनीखेज: युवतियों पर नग्न वीडियो बनाकर किशोर को ब्लैकमेल करने आरोप
आगरा, 15 सितम्बर। शहर में कुछ युवतियों के खिलाफ नग्न होकर किशोर को वीडियो कॉल करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर के पिता ने थाना शाहगंज में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका पुत्र अलीगढ़ के एक विद्यालय में कक्षा ग्यारह का छात्र है। किसी दिन बेटे ने मोबाइल फोन में एक एप डाउनलोड किया। इस एप के माध्यम से वह युवतियों के संपर्क में आ गया और उनसे वीडियो कॉल और चैट करने लगा। एप को डिलीट करने की कहने पर युवतियों ने नग्न होकर वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया। जब युवतियों से पूछा कि इस तरह की कॉल क्यों कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कॉल करने पर ही पैसे मिलते हैं। छात्र ने जब एप का इस्तेमाल बंद कर दिया तो उसे व्हाटस एप से कॉल की गई, कहा गया कि एप को बंद न करे। आरोप है कि एक महिला से वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनवाकर छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया। युवती थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली है, थाना शाहगंज में युवती सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments