सेना ने हटाया बिना अनुमति के रखा गया राम मंदिर मॉडल
आगरा, 03 सितम्बर। मॉल रोड पर फूल सैयद चौराहे के निकट नगर निगम द्वारा बिना अनुमति रखे गए राम मंदिर मॉडल को सेना ने बुधवार को हटाना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि सेना ने अपने क्षेत्र में बिना अनुमति इस मॉडल को रखे जाने पर आपत्ति की थी और इसे तिरपाल से ढक दिया था। इसके बाद इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई। छावनी क्षेत्र के विधायक डा जीएस धर्मेश और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इस मॉडल को यहीं रखे रहने दिए जाने की मांग की थी। उनके पत्रों पर अभी कोई जवाब नहीं आया। इस बीच हिन्दू महासभा ने मंगलवार को इस मॉडल की आरती शुरू कर दी और कहा कि मॉडल के बारे में अंतिम फैसला न होने तक वह रोजाना आरती करेगी।
समझा जाता है कि राजनीति बढ़ने पर ही रक्षा विभाग ने इस मॉडल को हटाने का निर्णय लिया। बुधवार को इसे हटाना शुरू कर दिया गया। इसके लिए क्रेन की मदद भी ली गई। देर शाम तक इसे हटाया जाना जारी था। अब देखना होगा कि इस राम मंदिर मॉडल को कहां स्थापित किया जाएगा।
इस बीच हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने नगर निगम क्षेत्र ताजगंज में स्थित अपनी व्यक्तिगत जगह राम मंदिर मॉडल के लिए दान देने का प्रस्ताव कर दिया है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments