सीता के हाथों में रचाई गई राम के नाम की मेहंदी, भक्तिभाव से झूमी महिलाएं
आगरा, 16 सितम्बर। सीता मैया आई मेहंदी रचाने बधाई बाज रही... लागी लागी रे मेहंदी रघुवर के नाम की... तुम उठो सिया शृंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़े हैं... मेरी सिया की आएगी बारात ढोल बजाओ जी..। मंगलवार शाम महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में ऐसे भक्ति गीत-संगीत के वातावरण में जनकपुरी महिला समिति द्वारा जानकी की स्वरूप के हाथों पर मेहंदी रचाई गई और महिला संगीत का आयोजन किया गया।
सुसज्जित पालकी में बिठाकर सिया को मेहंदी के लिए मुख्य मंच तक लाया गया तो ढोल नगाड़ों और गीतों की सुर लहरी पर जनक परिवार सहित पूरी मिथिलानगरी झूम उठी।
राजा जनक राजेश अग्रवाल, महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल, अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मलाइका अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मीनू त्यागी, श्वेता बंसल, चारु गर्ग, अंजू अग्रवाल, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल उपस्थित रहीं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments