खबरें जनकपुरी की..
जनकपुरी के छह सेक्टरों में 25-25 जनों की टीम के साथ सुरक्षा को जुटेंगे 200 कार्यकर्ता
आगरा, 12 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनकपुरी महोत्सव समिति ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार शाम तैयारी को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, सह प्रमुख मयंक पाठक एवं गौरव परमार द्वारा सुरक्षा कार्ड का विमोचन भी किया गया।
बैठक में बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे जनकपुरी क्षेत्र को छह सेक्टर में बांँटा गया है। इनमें एबीसीडी ब्लॉक के मार्ग, कमला नगर मेन रोड और जनक महल शामिल है। प्रत्येक सेक्टर में 25-25 कार्यकर्ताओं की टीम के साथ एक सेक्टर प्रभारी और दो सह प्रभारी मौजूद रहेंगे। सभी सेक्टर्स को कोऑर्डिनेट करने के लिए एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था रहेगी।सभी लोग आपस में वॉकी टॉकी से कनेक्टेड रहेंगे। कुल 200 युवाओं की टीम एक जैसी टी-शर्ट पहने हुए सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी। मिथिला महल पर लगभग 35 कार्यकर्त्ता लगाए जाएंगे जो मुख्य बैरिकेडिंग के पास एंट्री, एग्जिट और वीआईपी पास की चेकिंग में रहेंगे। वीवीआईपी मार्ग से एंट्री के लिए 30 युवा साथी एनसीसी के लगाए जाएंगे।
इस दौरान सुरक्षा टीम के कोऑर्डिनेटर यशपाल ठाकुर, सेक्टर प्रभारी आलोक वैष्णव, राहुल कुशवाह, मोनू भारती, मोहित शर्मा, रितिक, सह प्रभारी नारायण चतुर्वेदी, आशीष शर्मा, आकाश राठौर, गोपी माहौर, रंजीत राठौर, मनीष कुशवाह, राजू, सचिन, युवराज सिंह और राहुल कुशवाह, डोला (झाँकी) सुरक्षा प्रमुख विनोद परमार, गौरव तिवारी और ब्रजेश वर्मा* प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
_______________________________________
कावेरी मंदिर में गूँजी राम-सीता भक्ति
आगरा, 12 सितम्बर। समधुर भजनों के साथ कमला नगर स्थित पावन कावेरी मंदिर का प्रांगण शुक्रवार शाम प्रभु श्रीराम और माता सीता की भक्ति से आलोकित हो उठा। जनकपुरी महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य भजन संध्या में श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठा।
समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू जी, सोनिया शर्मा, मोहिनी गोयल, रिचा मांगलिक, साधना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, वीना अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने सहभागिता की।
_______________________________________
सरस्वती विद्या मंदिर ने निकाली जनकपुरी आमंत्रण यात्रा
आगरा। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर द्वारा शुक्रवार की सुबह जनकपुरी आमंत्रण यात्रा निकाली गई।
स्कूल बैंड के साथ 500 से अधिक छात्रों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स और आचार्यों ने हाथों में तख्तियाँ और पोस्टर्स लेकर मिथिलावासियों को जनकपुरी का भाव भरा आमंत्रण दिया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों की गूँज और प्रभु सियाराम के सुमधुर भजनों की स्वर लहरियों ने कमला नगर को राममय कर दिया।
आमंत्रण यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर से पैदल मार्च करते हुए शुरू हुई और कमला नगर का भ्रमण करते हुए समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल के निवास के साथ सद्भभावना पार्क होते हुए जनक मंच पहुँची, जहाँ सभी बच्चों का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया और उनको फल आदि प्रदान किए गए।
इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर के संरक्षक सीए महेंद्र गर्ग, अध्यक्ष राकेश मंगल, प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी और जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर और शंखनाद करके आमंत्रण यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments