स्वर श्रद्धांजलि में गूंजे लता, रफी, मुकेश और किशोर के तराने

आगरा, 21 सितम्बर। तेरे मेरे सपने, रिमझिम गिरे सावन,चलो सजना,प्यार हुआ इकरार हुआ,जब चली ठंडी हवा,पिया तोसे नैना लगे रे,अभी ना जाओ छोड़ कर,आज रे मैं तो कब से खड़ी,जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,नाम गुन जाएगा,बेदर्दी बालमा ,तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी,लग जा गले, हमने तुमको प्यार किया है जितना,छोड़ दे सारी दुनिया।
सुरों की महफ़िल के संदर्भ में मीडिया प्रभारी अरुन साहू ने बताया कि आगरा कल्चरल एसोसिएशन विगत 12 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में शानदार कार्य कर ही है हमारा उद्देश्य केवल संगीत का प्रचार प्रसार है जिसमे नए नए कलाकारों को तैयार करके उनको मंच दिया जाता है। 
आगरा कल्चरर एसोसिएशन द्वारा रविवार को खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में स्वर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालीवुड के सदाबहार गायक कलाकार लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशाेर कुमार आदि द्वारा गाये गीतों से स्वरों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी। 
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन
मुख्य अतिथि विवेक त्यागी, वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम , विशिष्ट अतिथि नितिन गोयल और कार्यक्रम अध्यक्ष दिल्ली से देवेंद्र ,विशेष अतिथि पूरन डाबर प्रमुख समाज सेवी, चेयरमेन धन्वंतरि पराशर, अध्यक्ष सुभाष सक्सेना, महासचिव आरपी सक्सेना, संरक्षक डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, डॉ ए एस सचान, विजेंद्र रायजादा शिव कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष,सांस्कृतिक सचिव डॉ मंजरी शुक्ला श्रीमती रुचि शर्मा, संगठन सचिव अनुराग माथुर, मुकेश शुक्ला ने किया।
कलाकार तमन्ना दिवाकर द्वारा शानदार सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद आरंभ हुआ स्वर और संगीत का दौर, जिसमें संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना और मंच संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने किया। संगत पर रोहन, मुकेश शुक्ला, बबलू, मनीष, प्रभाकर, रमेश प्रभाकर और सुभाष सक्सेना की रही। मंच पर गीतों की प्रस्तुतियां ने दर्शकदीर्घा को भाव विभाेर कर दिया। अनूठे कलाकारों को श्रद्धांजलि देने में आम से लेकर चिकित्सक वर्ग भी शामिल रहा। 
डॉ आनश्वना सक्सेना, डॉ गोविंद नारायण पांडे,राजू सक्सेना, हरीश आहुजा, सीमा रानी, आकांक्षी खन्ना, अंशु शर्मा, विशाल रायजादा, अनुष्का, सीमा रानी,देवेशअग्रवाल,तरंग, डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, डॉ मंजरी शुक्ला,देवेश अग्रवाल,तरंग खुशलानी, सोनियां माथुर ,वंशिका कक्कड़, अरुन साहू, राजीव श्रीवास्तव, नृत्य में , रुचिता,रूचि शर्मा एवम रीनू गिरी के नन्हे कलाकारो ने सुरीली शानदार प्रस्तुतियां दीं।
अंत में इक प्यार का नगमा है…गीत का सामूहिक गान हुआ। 
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, अनूप गर्ग, आरती श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, डॉ गुलशन ग्रोवर, नितिन जौहरी, भरत माथुर, फातिमा खान,संगीत राठौर,वंदना कक्कड़,अंकुर सिंह,रचना अग्रवाल,अमित कोहली आदि ने सभालीं।
डॉ नीरज स्वरूप,संजय कामथानियाँ,संजीव सक्सेना, टोनी फास्टर, माही, डॉ आनंद राय, वंदना परिहार, मुकेश शर्मा संजय दीक्षित,विष्णु कुशवाह, प्रियंका अग्रवाल, दिलीप वर्मा, हर्षिका सिंह, जीतू सोलंकी,पूर्णिमा माथुर, अमिताभ गुप्ता, अंकुर गर्ग,सुनील बग्गा,लाला राम तेनगुरिया,अवधेश उपाध्याय,गौरव शर्मा ,कनिष्का खुशलानी आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments