जनकपुरी महोत्सव के समापन पर सहयोगियों का सम्मान, खाटू श्याम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

आगरा, 21 सितम्बर। जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहें कृष्ण कहो या राम.. भगवान के नाम अनेक हैं पर वह भगवत्ता तो एक ही है... कुछ इसी मनोभाव के साथ जनकपुरी महोत्सव के समापन पर रविवार की रात्रि खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन जनक मंच पर किया गया। श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जहाँ गुड़गाँव के मशहूर भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर हजारों भक्त श्रद्धालु झूम उठे।
इससे पूर्व भजन गायक अनूप गोयल एवं प्रबल गोयल ने गणेश वंदना और बालाजी का भजन सुना कर शुरुआत की। हेमेंद्र अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सोनू गोयल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की।
इस अवसर पर  जनकपुरी महोत्सव समिति ने आयोजन में सहयोग करने वाले विभागों स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा समिति, महिला समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उमेश कंसल, प्रदीप अग्रवाल, नितिन कोहली, पंकज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डीडी सिंघल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments