चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा में दो मंत्रियों के समक्ष रखीं उद्योगों की समस्याएं

आगरा, 25 सितम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिवस ग्रेटर नोएडा में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राकेश सचान और औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई., निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मुलाकात कर ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में उद्योगों की स्थिति पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इन्टरनेशनल ट्रेड शो की पूर्व बेला पर चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रीद्वय को औद्योगिक समस्याओं के बारे में प्रतिवेदन सौंपा।
प्रतिवेदन में कहा गया कि टीटीजेड की बंदिशों के कारण जिले में उद्योगों की स्थिति अत्यन्त ही दयनीय है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सचान से आगरा को स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित करने, इंजीनियरिंग उद्योग को ओडीओपी में सम्मिलित करने, गैस उपभोक्ताओं को ब्लड रिलेशन के मामले में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संविधान परिवर्तन सम्बन्धी पत्र की मांग न करना, लैदर पार्क एवं आई टी उद्योग की स्थापना आदि की मांग की।
मंत्री नंदगोपाल नंदी के समक्ष औद्योगिक भूखंडों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने, फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र में सीएफसी की पुरानी बिल्डिंग 5000 वर्ग मीटर भूमि में से 1000 वर्गमीटर भूमि चैम्बर भवन हेतु आवंटित करने, यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में रखरखाब शुल्क अधिकाधिक लिये जाने की समस्या रखी।
मंत्रीद्वय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चैम्बर के साथ आगरा में औद्योगिक समस्याओं एवं के विकास के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एमएसएमई यूनिट डवलपमेंट एंड अवेयरनेस प्रकोष्ठ के चेयरमैन अम्बा प्रसाद गर्ग, गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल, विपिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता थे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments