..... तो कांग्रेसी करेंगे भूख हड़ताल!

आगरा, 09 सितम्बर। कांग्रेस एससी/एसटी प्रकोष्ठ ने मंगलवार को पीर कल्याणी वाल्मीकि वाटिका के पुनर्निर्माण की मांग उठाई और इस मामले को लेकर भूख हड़ताल की शुरू करने की चेतावनी भी दी। विगत वर्ष बरसात में यह वाटिका ढह गई थी लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
कांग्रेस एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमीचंद जाटव एवं शहर अध्यक्ष अश्विनी बिट्टू के नेतृत्व में नगर निगम पर प्रदर्शन किया गया और अपर नगर आयुक्त सरिता सिंह को ज्ञापन दिया गया। 
ज्ञापन देने वालों में राम टंडन, मनोज जैन बौहरा, अनिल शर्मा, सचिन चौधरी, सत्येंद्र कैंम, ताहिर हुसैन, राम वकील धाकरे, विवेक सिंह, डा.पी.एस यादव, अभय सिंह, अजय वाल्मीकि, जितेन्द्र धनगर, वासित अली, नूरुद्दीन खान, अजय चौहान, चौ. बाकेलाल, अहमद हसन, मुन्नालाल वर्मा, रमेश पहलवान, पदम चंद, हबीब कुरैशी, दानिश सिद्दीकी, अतुल यादव, रमेश सोनकर, गौरव सिंह, भूरी सिंह, डंपी, राजेश त्यागी, रवि मदुरिया, सुगम शिवहरे, भेष बंसल, बंटी खान, लता कुमारी, धर्मेंद्र शर्मा, सुनील निगम, गौरव कुमार, मोहम्मद आबिद, बंटी रंगरेज, राज चौहान, दानिश अलवर सिद्दीकी, पी.सी. नरवार शामिल थे।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments