Agra news: खबरें आगरा की.....
जनकपुरी महिला समिति ने किया सुंदरकांड पाठ
आगरा, 06 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव महिला समिति के तत्वावधान में शनिवार को कमला नगर ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ।
सुरेंद्र अरोड़ा की मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल हमारी आस्था को गहरा करते हैं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य भी करते हैं। रानी सुनयना अंजू अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, शिप्रा बंसल, शुचिता, पद्मा रेपुरिया, निशा अग्रवाल, मधु बंसल, राखी अग्रवाल, अनु अग्रवाल, लक्ष्मी वार्ष्णेय, मिनी गोयल, सुमन अग्रवाल, दीप्ति गर्ग, इन्द्रा अग्रवाल, सीमा बंसल, बबीता गोयल, डॉली सिंघल मोनिका अग्रवाल, सरिता गोयल, श्वेता बंसल, मंजू मंगल, संगीता पोद्दार, अंजू, सोनिया शर्मा, रिचा मांगलिक, साधना वर्मा, अनुराधा गुप्ता, रुचि मित्तल, मधु बंसल मौजूद रहीं।
________________________________________
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा, 06 सितम्बर। माधव मिलन एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मासिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार सात सितम्बर को सरस्वती स्कूल विजय नगर कॉलोनी में प्रातः 8 बजे से लगाया जाएगा। आलोक आर्य के अनुसार, शिविर में ब्लड शुगर, कौलस्ट्रोल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, आँखों में काला पानी की नि: शुल्क जाँच की जायेगी। चिकित्सा शिविर में प्रसिद्ध फिजिशियन, हड्डी, दांत, स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे।
____________________________________
केरल और मैक्सिको के व्यंजनों का फूड फेस्टिवल
आगरा, 06 सितम्बर। भावना एस्टेट स्थित यू ई आई ग्लोबल एजुकेशन इंस्टिट्यूट में फूड फेस्टिवल स्पाइस एंड सालसा का आयोजन किया गया। छात्रों ने केरल और मैक्सिको के व्यंजनों के मिश्रण एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया।
पुणे से आए शेफ आनंद ने विद्यार्थियों को केरल और मैक्सिकन व्यंजनों का फ्यूजन सिखाया। सीईओ मनीष खन्ना ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। पीयूष चौहान, अमित मून, अंकुश गौतम, राहुल सेठी, दिव्या जुम्मानी, सुगंध सिंह, राजेश कुमार, आकांक्षा गुप्ता, भावना गोयल एवं अर्शिता आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
550 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, 14 ने किया रक्तदान
आगरा, 06 सितम्बर। बालूगंज स्थित शिरोमणि हॉस्पिटल में डॉ सुनीता मेमोरियल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 550 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां दी गईं। शिविर में इनफर्टिलिटी, ऑडियोमेट्री, ब्लड जांच, एंडोस्कोपी, डेक्सा स्कैन आदि की जांच की गई। संकल्प सेवा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 लोगों ने रक्तदान किया। अनिल शर्मा ने अपने जीवन का 53वां और उनके पुत्र हर्ष ने 24वां रक्तदान किया।
इस दौरान शशि भूषण शिरोमणि, अमिताभ, समीर राणा, डॉ.विभांशु जैन, समीर गोपाल माथुर, डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ डी वी शर्मा, डॉ विभांशु जैन, डॉ वाई पी सिंह, डॉ शरद गुप्ता, डॉ अनिल यादव, डॉ नमिता शिरोमणि, डॉ अमोल शिरोमणि, डॉ नरेंद्र शुक्ला, डॉ हर्ष सक्सेना, डॉ असीम शिरोमणि, डॉ अंजुम शिरोमणि, ब्रजेश पंडित आदि का सहयोग रहा।
____________________________________
म्यूजिक वीडियो की शूटिंग
आगरा, 06 सितम्बर। शहर में शनिवार को म्यूजिक वीडियो “अक्स–रिफ्लेक्शन इन मेलॉडी” की शूटिंग शुरू हुई। इसमें अरुण कोहली, डॉ. योजना जैन, रंजीव कोचर भूमिका निभा रहे हैं।
निर्देशक अविनाश वर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर रोहित रायकवार और सिनेमैटोग्राफर अक्षय सक्सेना, शैशव भट्ट, सुनील राज हैं। गीत की शूटिंग जिले के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ जर्मनी की खूबसूरत लोकेशनों पर भी की जाएगी।
____________________________________
छात्राओं को उदयन शालिनी फैलोशिप
आगरा, 06 सितम्बर। एनजीओ 'उदयन केयर' द्वारा शनिवार को तीस छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए फैलोशिप प्रदान की गई। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शब्द मिश्रा और स्टुअर्ट के. द्वारा लड़कियों को 5 क्रोम बुक्स प्रदान की गई।लाभार्थी के नाम हैं- मंतशा, नेहा शर्मा, वंशिका पाल, निहारिका व नर्गिश।
मुख्य अतिथि डॉ. चीनू अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि उनकी संस्था फीलिंग माइंड्स शालिनी बालिकाओं को Psychological first Aid में मुफ़्त प्रशिक्षण देगी।
डाॅ. किरन मोदी, दीपक शर्मा, डाॅ. सुशील गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।
____________________________________
गणेश महोत्सव संपन्न
आगरा, 06 सितम्बर। अनंत चतुर्दशी पर स्वामी लीला शाह सरस्वती शिशु मंदिर सोरों कटरा शाहगंज पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भावना वरदान शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
प्रधानाचार्य गिर्राज दीक्षित, कविता, रश्मि जैन, हेमवती, खेमचंद, विष्णु, उम्मीद ने भी हवन में भाग लिया। अंजना, अलका, निकिता, शानू, भूमि यादव, सुधा सोनी और रजनी, पूजा, चंचल की उपस्थिति रही। गणेश विसर्जन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
____________________________________
₹2500 से ऊपर के वस्त्रों पर
18% जीएसटी का विरोध
आगरा, 06 सितम्बर। क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर वस्त्र उद्योग से जुड़े नए जीएसटी प्रावधानों पर गंभीर आपत्ति जताई है। संस्था का कहना है कि ₹2500 से अधिक मूल्य के वस्त्रों पर 18% जीएसटी लगाने का निर्णय आम उपभोक्ता और पूरे वस्त्र उद्योग के लिए हानिकारक साबित होगा।
आगरा रेडिमेट गारमेंट्स ट्रेडर्स और मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के संस्थापक आर.के. नैयर ने यह जानकारी दी। नैयर ने कहा कि यह निर्णय उद्योग के लिए बेहद घातक है। स्थिति बहुत खराब होने वाली है। गुणवत्तापूर्ण और ब्रांडेड वस्त्र आम उपभोक्ता की पहुंच से दूर हो जाएंगे और छोटे निर्माताओं व कारीगरों पर रोज़गार का संकट मंडराएगा।
____________________________________
रोटरी क्लब ने किया 27 शिक्षकों का सम्मान
आगरा। गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होता है। गुरु कुम्भकार और शिष्य कुम्भ (घड़ा) है। जो शिष्य की कमियों को दूर कर उसे हीरा बनाता है। एसएन मेडिकल कालेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. सरोज सिंह ने यह वक्तव्य रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा आयोजित पथ प्रदर्शक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप इस दौरान शहर के 27 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष डॉ.योगेश सिंघल ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. जे.एन टंडन थे। समन्वयक डॉ. पंकज नगायच ने भी विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि प्रो. अरुण चतुर्वेद,असिस्टेंट गवर्नर मीना सिंह डॉ. पवन गुप्ता थे। संचालन डा पूजा नगायच एवं डा अर्चना सिंहल, डा संजना अरोरा ने किया।
____________________________________
अधिवेशन से उठी हिंदू क्रांति की हुंकार
आगरा, 06 सितम्बर। गुरु का ताल गुरुद्वारा परिसर में भारत रक्षा मंच के चतुर्थ अखिल भारतीय अधिवेशन के दूसरे दिन देशभर से आए संतों, विचारकों और कार्यकर्ताओं ने भारत और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दोहराया। शंकराचार्य अमृतानंद, डॉ. सत्यनारायण जटिया और मंच संस्थापक सूर्यकांत केलकर सहित अनेक वक्ताओं ने अपने ओजस्वी संबोधनों से अधिवेशन को धर्ममय और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
अधिवेशन स्थल पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आर.सी. मिश्रा ने किया। लगभग 300 लोगों ने इसका लाभ लिया और 50 चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क सेवाएं दीं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments