Agra news, खबरें आगरा की.....

युवाओं में जोश पैदा करता है भगत सिंह का चरित्र
आगरा, 28 सितम्बर। आवास विकास कॉलोनी के परशुराम चौक पर जनकल्याण समिति ने रविवार को शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई।
इस मौके पर संयोजक उमेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरदार भगत सिंह का चरित्र युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। अध्यक्ष (पूर्व पार्षद) सुषमा जैन ने कहा कि युवा वर्ग भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा ले। 
इस दौरान राकेश लालवानी, अनीता वैस, रूबी खुराना, प्रतिभा शर्मा, दीपेश अग्रवाल राजा पंडित,  गोविंद पंडित, पर्व जैन, कृष्णा, विशाल रितिक, आर्यन आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
रेनू 'अंशुल' को दिल्ली में 'साहित्य श्री सम्मान'
आगरा, 28 सितम्बर। साहित्यकार रेनू 'अंशुल' को विगत दिवस दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा नई दिल्ली स्थित हिंदी भवन में श्री प्रेमचंद गर्ग स्मृति "साहित्य श्री सम्मान-2025" प्रदान किया गया। सम्मान के तहत रेनू 'अंशुल' को 5100 रुपये की राशि, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी के साथ दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा मोहन, प्रबंध मंत्री एवं संयोजक आचार्य अनमोल, साहित्यकार बाल स्वरूप राही, सोमदत्त शर्मा, डॉ. शकुंतला कालरा और नरेश शांडिल्य सहित कई साहित्यकार  मौजूद रहे। महामंत्री प्रो. हरीश अरोड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रो. रचना विमल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
_________________________________________
योगेंद्र उपाध्याय ने व्यापारियों से किया संपर्क
आगरा, 28 सितम्बर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के माधव मंडल के लोहा मंडी बाजार में जीएसटी बचत उत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने व्यापारियों के साथ संपर्क कर उन्हें देश क़ो आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी की उपयोगिता समझाई। इस दौरान दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे ग्राहकों को जीएसटी 2.0 का लाभ प्रदान करें।  
इस मौके पर दिलीप वर्मा, डॉ. भगवान दास दक्ष, मण्डल अध्यक्ष धीरज कोहली, शिवकुमार शर्मा, पार्षद हेमन्त प्रजापति, संतोष अग्रवाल, रविन्द्र दक्ष, दीप विनायक पटेल, मनोज जोशी, सुधीर टण्डन, हरिओम शर्मा, अशोक शर्मा क्षमा जैन सक्सेना, विकास साहू, हृदय कांत सारस्वत मौजूद रहे।
_________________________________________
धूमधाम से मनी माथुरवैश्य महासभा जयंती
आगरा, 28 सितम्बर। अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयंती समारोह 27 सितंबर को महासभा भवन पर मनाया गया। इस अवसर पर शतरंज, रंगोली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं भी कराई गईं।
मंच-सज्जा के तहत प्रदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, संगीता कोठिया, डॉ पवन गुप्ता, कमल प्रकाश, शैलेंद्र कंजोलिया , राजकिशोर गुप्ता संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, डॉ के के निम्बोरिया, विनोद कोठिया मंचासीन रहे। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। मण्डल के पदाधिकारियों को मनोनयन प्रमाणपत्रों का वितरण हुआ। सम्मान के क्रम में सहयोगियों, दानदाताओं, पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments