जनचौपाल में उमड़ी भीड़, सांसद चाहर की 75 हजार किसानों का दुर्घटना बीमा फ्री करने की घोषणा

आगरा, 15 सितम्बर। बाह के तहसील परिसर में दो दिवसीय सांसद जन चौपाल का आयोजन किया गया। सांसद राजकुमार चाहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 37 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों ने अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा।
सांसद राजकुमार चाहर ने जन चौपाल में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। सांसद ने कहा कि जन चौपाल आमजन की समस्याओं को सीधे सांसद और विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने का सबसे सशक्त मंच है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित समाधान दोनों सुनिश्चित होते हैं।
सांसद चाहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर 75 हजार किसानों का कृषक दुर्घटना बीमा अपनी तरफ से फ्री करने की घोषणा की।
सांसद जन चौपाल में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, दिव्यांग कल्याण, राजस्व, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हुईं।
किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज वितरण और फसल बीमा जैसी समस्याएँ उठाईं।
स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों में ग्रामीणों ने दवाओं की कमी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया।
बिजली विभाग से उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति की अनियमितता और बिल संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं।
शिक्षा विभाग से विद्यालयों की सुविधाओं व शिक्षकों की उपलब्धता पर मुद्दे उठाए गए। पुलिस विभाग के समक्ष कानून व्यवस्था एवं त्वरित कार्यवाही से संबंधित शिकायतें आईं। सांसद ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, डीसीपी सैयद ली अब्बास, एडीएम अजय नारायण सिंह, पी डी रेनू कुमारी, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, जिला प्रभारी अमित वाल्मीक, पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, सुग्रीव चौहान, कृष्णपाल सिंह, नितिन वर्मा, उपेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह वर्मा, देवेंद्र रावत, राजेश कुशवाहा, सतेंद्र बरुआ, परमवीर चाहर, सतेंद्र यादव, शूरवीर चाहर, दिनेश पचौरी, रविन्द्र बघेल, अनुज शर्मा, सोनू सैंथिया, सचिन गोयल, दिग्विजय प्रधान, रविन्द्र भदौरिया, सोहित गर्ग, मुन्ना लंबरदार सहित भाजपा पदाधिकारी एवं समस्त अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments