फिटनेस न कराने पर 32 स्कूली बसों के परमिट सस्पेंड, पांच वर्ष से रिन्यूअल नहीं कराने वाले वाहनों के परमिट होंगे निरस्त
आगरा, 16 सितम्बर। आगरा संभाग में 32 स्कूली बसों व वाहनों ने नोटिस देने व अवगत कराने के बाद भी छह माह से वैध फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया है। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसे सभी स्कूली वाहनों जिनमें जनपद के 07, मथुरा के 14, फिरोजाबाद के 10 तथा जनपद मैनपुरी का 01 परमिट तत्काल प्रभाव से परमिट सस्पेंड करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त ने यह निर्देश आयुक्तालय के लघु सभागार में मंगलवार को 51वीं संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने परमिट धारकों द्वारा स्कूली वाहनों का फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर परमिट बहाल करने तथा 90 दिन के अंदर फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर परमिट समाप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
बैठक में प्राधिकरण द्वारा विगत 03 माह में आगरा मंडल में जारी नए परमिट, परमिट नवीनीकरण, वाहन प्रतिस्थापन, परमिट निरस्तीकरण आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि संभाग में 768 ऑटो रिक्शा,19 निजी सेवा यान, 262 संपूर्ण उ.प्र. माल यान तथा 515 राष्ट्रीय भार वाहन द्वारा तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से सार्वजनिक नोटिस देने पर भी परमिट धारकों द्वारा परमिट का नवीनीकरण नहीं कराया तथा न फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया है। मंडलायुक्त ने विचारोपरांत 05 वर्ष से फिटनेस व परमिट नवीनीकरण न कराने पर परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप परिवहन आयुक्त विदिशा सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ), अरुण कुमार, एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, एआरटीओ आगरा आलोक अग्रवाल, एआरटीओ मैनपुरी शिवम यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बी पी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments