14 स्कूली बच्चों को पूरे वर्ष का फ़ीस कार्ड दिया

आगरा, 24 सितम्बर। आशियाना महिला समिति ने अपनी सदस्या डॉ माया श्रीवास्तव के सहयोग से 14 स्कूली बच्चों को पूरे वर्ष का फ़ीस कार्ड दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश सूद जी और विशिष्ट अतिथि डा पीएन अस्थाना रहे। आशियाना समिति की अध्यक्ष डा सरोज प्रशांत ने सभी का स्वागत किया। डा माया श्रीवास्तव ने फ़ीस के लिए डा विकास वर्मा एवं नीर वर्मा का आभार जताया। मंजू मित्तल ने सभी को धन्यवाद दिया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments