कूरियर कंपनी के पैकेट में पंद्रह लाख देख डोल गया बस के हेल्पर का मन, झांसी, अयोध्या, जौनपुर घूमा, राम मंदिर के दर्शन किए, लौटा तो 11 लाख रुपये के साथ पुलिस ने धर दबोचा
आगरा, 27 सितम्बर। बस से जाने वाले कूरियर कंपनी के पैकेट में पंद्रह लाख रुपये देखकर बस के हेल्पर के मन में लालच आ गया और वह पैकेट लेकर रफूचक्कर हो गया। कुछ शहरों में घूमने और करीब चार लाख रुपये खर्च करने के बाद शहर में वापस आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 लाख रुपये भी बरामद कर लिये।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया कि जिले की पीतांबर कूरियर एजेंसी की मथुरा में भी ब्रांच है। विगत 17 सितंबर को एजेंसी के कर्मचारी ने बस हेल्पर अमित उर्फ गिर्राज को एक पैकेट दिया। पैकेट में 15 लाख रुपये थे। हेल्पर को यह पैकेट मथुरा में देने को कहा गया था, लेकिन रुपये देखकर अमित की नीयत बदल गई। वह बालूगंज क्षेत्र से ही नोटों का पैकेट लेकर बस से अलग हो गया। अमित टैक्सी द्वारा पहले झांसी गया। वहां पर 26 हजार रुपये को मोबाइल फोन खरीदा। इसके बाद टैक्सी से अयोध्या गया और राम मंदिर में दर्शन किए। वहां से वह जौनपुर चला गया, जहां उसने सोने के झुमके भी खरीदे। इसके बाद वह आगरा आ गया। तभी पुलिस को उसकी भनक लग गई और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 11 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और झुमके बरामद किए हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments