अगले साल फरवरी में फिर होगी आगरा ताज हाफ मैराथन, देश भर से हजारों धावक शामिल होंगे, 05 अक्टूबर को पहली प्रोमो रेस

आगरा, 11 सितम्बर। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण अगले साल आठ फरवरी को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू किया जाएगा।
गुरुवार को महात्मा गाँधी मार्ग एक स्थित होटल में आयोजकों द्वारा पोस्टर रिलीज करते हुए आगरा ताज हाफ मैराथन के तृतीय संस्करण की लॉन्चिंग की गई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप ढल ने बताया कि यह वर्ष ऐतिहासिक पड़ाव है क्योंकि पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियाँ एआईएमएस यानी एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथंस एंड डिस्टेंस रेसेस से प्रमाणित हुई हैं। एआईएमएस सर्टिफिकेशन मिलने से न केवल आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है बल्कि इससे शहर में फिटनेस, खेल संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन मिलने से अब यहाँ धावकों के रिकॉर्ड और समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होंगे। साथ ही, अब वे विश्व स्तरीय मैराथन के लिए भी क्वालीफाई कर सकेंगे।
उपाध्यक्ष डॉ. एन एस लोधी ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश से हजारों धावक हिस्सा लेंगे। इनमें प्रोफेशनल एथलीट्स, फिटनेस प्रेमी, कॉरपोरेट टीमें, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में आगरा के नागरिक शामिल होंगे। रेस में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की तीन श्रेणियाँ होंगी जिनके रूट आगरा की ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति की झलक पेश करेंगे।
सचिव डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि मैराथन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 12 वर्ष की उम्र से अधिक का कोई भी व्यक्ति इनमें हिस्सा ले सकता है। इच्छुक लोग www.agrasportsfoundation.com अथवा www.athm.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पहली प्रोमो रेस शुरू होने से पहले पंजीकरण कराने वाले लोगों को डिस्काउंट दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8126640855 पर संपर्क कर सकते हैं।
05 अक्टूबर को होगी पहली प्रोमो रेस
कोषाध्यक्ष आवेग मित्तल ने बताया कि आगरा ताज हाफ मैराथन से पहले तीन प्रोमो रेस अलग-अलग महीने में आयोजित की जाएंगी। इनका उद्देश्य पहली बार भाग लेने वाले धावकों को हाफ मैराथन के लिए मानसिक रूप से सहज करना है। पहली प्रोमो रेस 05 अक्टूबर को सुबह छह बजे दयालबाग स्थित खेल गाँव से शुरू होगी। अगले वर्ष 8 फरवरी को होने वाली मैराथन के लिए पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को पहले प्रोमो रेस शुरू होने से पहले एक-एक टी शर्ट प्रदान की जाएगी।
डॉ. विकास मित्तल और महेश सारस्वत ने बताया कि हॉफ मैराथन के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता, युवाओं व महिलाओं की सहभागिता और सामाजिक संदेशों पर भी विशेष फोकस रहेगा। धावकों के लिए हाइड्रेशन प्वाइंट ओर मेडिकल सपोर्ट की पूरी व्यवस्था रहेगी। आयोजन में कई गणमान्य अतिथि, खिलाड़ी और अधिकारी शिरकत करेंगे। रास्ते में सांस्कृतिक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान कॉर्पोरेट आउटरीच हेड अजयदीप सिंह, प्रवक्ता और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर, सोशल मीडिया हेड संकल्प वशिष्ठ, दीपक नेगी, डॉ. श्वेता सैनी, अजय यादव, गोपाल अग्रवाल और विकास भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments