तेरह मोरी बांध के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से चार गोवंश की मौत, हिंदूवादियों का हंगामा
आगरा, 25 अगस्त। जयपुर राजमार्ग पर तेरह मोरी बांध के निकट रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चार गोवंश की मौत हो गई। दो अन्य गोवंश घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर हिंदूवादियों ने सोमवार की सुबह हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें बमुश्किल समझाया और जाम खुलवाया।
खबरों के मुताबिक, तेरह मोरी बांध के पास स्थित रसूलपुर पेट्रोल पंप के निकट देर रात करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात वाहन सड़क किनारे बैठे गोवंश को रौंदता हुआ निकल गया। खून से लथपथ गाय सड़क के बीच में पड़ी रहीं। सूचना पर हिंदूवादियों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए।
पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम को खोला गया। क्रेन मंगाकर मृत और घायल गोवंश को हटाया गया।
Post a Comment
0 Comments