धराली में हुई तबाही के बाद मदद के लिए आगरा वायुसेना स्टेशन से भी पहुंचे जवान और विमान

आगरा, 06 अगस्त। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई तबाही के बाद से सेना ने राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। आगरा वायु सेना स्टेशन से भी 114 सैन्यकर्मी मदद के लिए पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्टेशन से C-295 और AN-32 सहित पांच वायुसेना विमानों से 13.5 टन आपदा राहत सामग्री भी पहुंचाई गई है। 
खबरों के अनुसार, तबाही के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रभावित इलाकों धराली, हर्षिल और सुखी टॉप में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। सेना, वायुसेना,  एसडीआरएफ एनडीआरएफ आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। आईटीबीपी के प्रवक्ता कमलेश कमल का कहना है कि चार सौ से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सौ से ज्यादा अभी भी फंसे हैं। सेना के 11 लापता जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जगह-जगह भूस्खनलन से रास्ते बंद हैं। ऐसे में सेना के जवान फंसे ग्रामीणों तक रास्ता बनाने में जुट गए हैं।
बादल फटने के कहर के बाद जब हर तरफ मलबा, तबाही और चीखें थीं, तब सेना लोगों के लिए उम्मीद बनकर यहां सामने आई। आईटीबीपी और आर्मी के जवानों ने अस्थाई पुल बनाने की कोशिश शुरू की जिससे कि गांव में फंसे 200 लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके। मलबे में दबी जिंदगियों को बचाने के लिए सेना पूरी ताकत के साथ लगी हुई है।
______________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments