कुएं में गिरे व्यक्ति को बचा लिया लेकिन खुद अपनी जान गंवा बैठा युवक

आगरा, 11 अगस्त। थाना अछनेरा क्षेत्र में कुएं में गिरे एक व्यक्ति को बचाने उतरा युवक खुद अपनी जान गंवा बैठा। हालांकि जिसे वह बचाने कुएं में उतरा था, उसकी जान बच गई। 
खबरों के अनुसार, अछनेरा निवासी राकेश कोली शराब पीने के बाद सोमवार की दोपहर किरावली मार्ग पर सड़क किनारे बने पुराने कुएं में गिर गया था। यह देख भड़ीरी गांव का रहने वाला राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. बनय सिंह उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में उतर गया। कुएं पर मौजूद भीड़ ने राकेश को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन वर्षों से बंद पड़े कुएं में जहरीली गैस की वजह से राजेंद्र वहीं बेहोश हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन करीब आधा घंटा तक कुछ नहीं कर सकी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से राजेंद्र को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। वहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 12 वर्ष की है। 
थाना पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की थी, युवक को कुएं से निकालने के बाद तुरंत आगरा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments