कार की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा छात्र
आगरा, 23 अगस्त। कागारौल के निकट एक तेज रफ्तार कार ने एक छात्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर से छात्र हवा में उछलकर दूर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। आगरा-जगनेर मार्ग पर नगला गज्जा के पास लाइब्रेरी में पढ़ने आया छात्र सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घायल छात्र गांव रिठौरी निवासी राजपाल सिंह का पुत्र मनीष बताया गया है। वह कागारौल में स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़कर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा है। शनिवार दोपहर लाइब्रेरी पहुंचा था। हादसा देख मौके पर मौजूद छात्रों में चीखपुकार मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग कैला देवी के दर्शन को जा रहे थे। टक्कर के बाद कार सवारों ने गाड़ी रोककर घायल छात्र को अपनी कार से आगरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां छात्र का इलाज चल रहा है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments