थाने के भीतर पीड़िता और महिला दरोगा के बीच चले लात-घूंसे

आगरा, 21 अगस्त। एक पीड़िता और महिला दरोगा के बीच थाना ट्रांस यमुना परिसर में हाथापाई हो गई। दोनों के बीच खूब लात-घूंसे चले। पीड़िता ने महिला दरोगा की चोटी भी पकड़ कर खींची। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। यह घटना गत मंगलवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। 
एक महिला ने चोरी का लंबे समय तक खुलासा न होने पर थाने में आकर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान एक महिला दरोगा से उसकी जमकर हाथापाई हुई। इसके बाद पीड़िता ने एक वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आई। 
घटना के वायरल हुए वीडियो में भी दिख रहा है कि पीड़िता की पहले महिला दरोगा ये हॉट-टॉक होती है। इसी दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो जाती है। एक अन्य महिला कॉन्स्टेबल ने किसी तरह से दोनों को अलग किया। 
पीड़ित महिला ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की गई। कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जबरन थाने में बैठाए रखा। घरवालों को सूचना तक नहीं देने दी। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। महिला का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जान दे देगी। महिला ने कहा कि उसकी मौत के लिए थाना ट्रांस यमुना का स्टाफ और प्रभारी निरीक्षक जिम्मेदार होंगे।
पीड़िता ने सस्पेंड दरोगा राजकुमार गोस्वामी पर भी अभद्रता का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि उसके घर पिछले साल हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं किया गया। जानकारी लेने जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने उल्टा उस पर ही कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं, पुलिस ने महिला पर थाने में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने की बात कही है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments