घर से नाराज होकर सुसाइड करने निकला था व्यापारी! पुलिस ने बचाया
आगरा, 28 अगस्त। घर से आत्महत्या करने निकले सदर क्षेत्र के एक व्यापारी को पुलिस ने चार घंटे में खोजकर उसकी जान बचा ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरू एंक्लेव निवासी यह व्यापारी पारिवारिक विवाद होने पर गुरुवार की सुबह गुस्सा होकर करीब 11 बजे अपने घर से स्कूटी लेकर चले गए थे। घर से निकलने के बाद उसने अपनी पुत्री के व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज दिया। उसे पढ़कर घरवालों के होश उड़ गए। घरवालों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। थाना सदर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई।
शहीद नगर के पुलिस चौकी प्रभारी विमलेश सिंह और एसआई राजन मालिक व एसआई अंकुश शर्मा ने व्यापारी की तलाश शुरू की। व्यापारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था। सीसीटीवी की मदद से उन्हें स्कूटी से जाते हुए देखा। इसके बाद सर्विलांस से उनके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की गई। इस बीच व्यापारी ने कुछ देर के लिए अपना मोबाइल फोन ऑन किया। फोन की लास्ट लोकेशन कुबेरपुर के यमुना घाट पर मिली, जो उनके घर से करीब 14 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी को वहां से बरामद कर लिया और परिवार के सुपुर्द कर दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments