विवादों की भेंट चढ़ गया महालक्ष्मी मंदिर का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, सोलह साल से जारी आयोजन इस वर्ष नहीं होगा
आगरा, 05 अगस्त। बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सोलह साल से हो रहा पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विवादों की भेंट चढ़ गया है। कुछ लोगों द्वारा संभावित व्यवधान की आशंका के चलते आयोजकों ने इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव न मनाने का ऐलान किया। यह महोत्सव पिछले सोलह वर्षों से आयोजित हो रहा था। आयोजन में सहयोग करने वालों की धनराशि वापस करने का भी फैसला लिया गया।
श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल ने मंगलवार को मंदिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की। भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 13 से 17 अगस्त तक प्रस्तावित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां लगभग 75% तक पूर्ण हो चुकी थीं। लेकिन, कुछ व्यक्तियों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के कारण, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की अनहोनीसे बचने के लिए इस वर्ष का आयोजन स्थगित किया जाए। जिन लोगों ने भी आयोजन के संदर्भ में सहयोग राशि प्रदान की थी, सभी की राशि वापस कर दी जाएगी। दस से 15 दिन के भीतर राशि वापसी की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
महामंत्री मनोज जैन ने कहा कि संस्था के सभी दस्तावेज पूर्ण एवं विधिसम्मत हैं और इस संदर्भ में जिला प्रशासन, चिट फंड अधिकारी एवं नगर आयुक्त से अपील है कि संस्था के नाम को लेकर चल रहे विवाद की निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के व्यवधान उत्पन्न न हों।
प्रतिवर्ष श्री महालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में खाटू श्याम जी की निशान यात्रा, भव्य 56 भोग, फूल बंगला, पोशाक यात्रा, प्रसादी एवं भजन संध्या जैसे भव्य कार्यक्रम शामिल होते रहे हैं। इन आयोजनों में शहर के हजारों श्रद्धालु पहुंचते थे।
प्रेस वार्ता में अशोक सिंघल, संजय शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, दिलीप बंसल, संजीव रतन, हेमेंद्र मोहता, उमेश अग्रवाल, राकेश, भोला नाथ अग्रवाल, केएल अग्रवाल, नवीन, मनीष, रोहित, अजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विनोद राठौड़, अखिलेश, संदीप, ध्रुव, मनीष, सुमित अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, अजय गुप्ता, पवन जैन उपस्थित रहे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments