अभियान तेज: तेरह लीटर सफोला खाद्य तेल और पचास किग्रा सोनपापड़ी जब्त, डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर सैंपल भरे गए

आगरा, 06 अगस्त। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जिले के डेढ़ दर्जन प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक जांच करते हुए सैंपल भरे गए। इसके अलावा दो अन्य प्रतिष्ठानों से तेरह लीटर सफोला खाद्य तेल और पचास किलोग्राम सोनपापड़ी जब्त की गई।
विभागीय टीमों द्वारा कारगिल ट्रेडिंग कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर से जब्त किए सफोला खाद्य तेल की कीमत 2561 रुपये बताई गई है, जबकि लंगड़े की चौकी स्थित बिजनौर वाला प्रतिष्ठान से जब्त की गई पचास किलो सोनपापड़ी की कीमत एक लाख, अस्सी हजार रुपये बताई गई है।
इसके अलावा जांच टीमों ने जिले निम्न दुकानों पर भी सैंपल भरने की कार्रवाई की।
गुप्ता कोल्डड्रिंक एंड स्वीट्स, शमशाबाद से बूंदी मिठाई के सैंपल भरे गए। महेंद्र सिंह जादौन किराना स्टोर, शमशाबाद से बेसन, जय स्वीट्स, कैलाश मंदिर मोड़, सिकंदरा से बर्फी, रवि स्वीट्स, कैलाश मंदिर मोड, सिकंदरा से बर्फी और पेड़े, आशुतोष अग्रवाल, लायर्स कॉलोनी, नगला पदी से पनीर और अरहर दाल, मै. राजेश बटर एंड मिल्क प्रोडक्ट्स, गोकुल नगर, लोहामंडी से पनीर और देशी घी, द ग्रोसरी खंदारी से बेसन और सौंफ, रवि किरना स्टोर, खंदारी से मैदा, गोस्वामी मिष्ठान भंडार, मधुनगर से घेवर और छैना मिठाई, श्री दाऊजी स्वीट्स, 100 फुट रोड से केसर बर्फी, देवी राम स्वीट हाउस, भरतपुर रोड, रायभा, किरावली से घेवर और मिल्क केक, न्यू बजवासी मिष्ठान भण्डार, भरतपुर रोड, रायभा, किरावली से दही, दौजी राम S/O दूरबीन सिंह, कुरगया खोखर, एत्मादपुर से खोया और घेवर, लाला स्वीट चोटी वाला, बरहन तिराहा, एत्मादपुर से छैना मिठाई, बघेल स्वीट्स हाउस, मुडी चौराहा, एत्मादपुर से घेवर, बानी सिंह S/O हेतराम सिंह, मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर बर्फी, बिजनौर वाला, लंगड़े की चौकी से बेसन और मैदा, हरिशंकर पुत्र श्री जगवीर सिंह, इटौरा, प्रतिष्ठान से घेवर, बर्फी, छैना मिठाई आदि के सैंपल भरे गए।
सभी नमूनों को जांच के लिए के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। 
__________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments