शॉल ओढ़कर आया चोर! ज्वैलर्स के दो लाख के आभूषण चुरा ले गया, थाने से महज सौ मीटर दूरी पर वारदात

आगरा, 23 अगस्त। जैसे-जैसे सुरक्षा के हाईटेक उपकरण बनते जा रहे हैं, उसी अनुरूप अपराधी बचने का रास्ता भी निकाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें पुलिस का खौफ भी नहीं रहता है। सीसीटीवी कैमरों की नजर से बचने के लिए विगत रात्रि एक चोर सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान में शॉल ओढ़कर पहुंचा और दो लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गया।
खास बात रही कि यह दुकान थाना ट्रांस यमुना से महज 100 मीटर दूर स्थित है। सीसीटीवी रिकार्डिंग चेक किए जाने पर चोर शॉल ओढ़े दिख रहा है। अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक, कृष्णा एंक्लेव निवासी रोहित की दुकान पहले कृष्णा एंक्लेव में थी। वहां से उन्होंने पिछली 10 जुलाई को 100 फीट मार्ग, कालिंदी विहार में मां पीतांबरा ज्वैलर्स नाम से दुकान खोली थी। वह शुक्रवार रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह सात बजे पड़ोसी दुकानदार तुषार ने फोन करके उनकी दुकान में चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रोहित ने बताया कि चोर दो किलो चांदी के आभूषण और 12 हजार के आर्टिफिशियल आभूषण चोरी कर ले गए। एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने मीडिया को बताया कि चोर की तलाश की जा रही है। आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments