लोहामंडी थाने के सामने पेड़ गिरा, कई राहगीर घायल

आगरा, 23 अगस्त। थाना लोहामंडी थाने के सामने स्थित एक विशाल पीपल का पेड़ आज शनिवार की दोपहर में अचानक सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। पेड़ गिरने के बाद सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। 
खबरों के अनुसार, यह हादसा लगभग दो बजे हुआ। उस समय थाने के सामने से जयपुर हाउस निवासी स्कूटर चालक उमेश अग्रवाल गुजर रहे थे। पेड़ उनके ऊपर गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सड़क से गुजर रहे एक ऑटो का पिछला हिस्सा भी पेड़ की चपेट में आ गया। उसमें बैठी एक महिला घायल हो गई। इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद कई और लोग भी चोटिल हो गए।
पेड़ गिरते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद लोग दौड़कर बाहर आए और पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। पुलिस ने लोहामंडी चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट करते हुए पेड़ हटवाने का काम शुरू कर दिया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments