खबरें खेल जगत की....
ओजस क्लब की आरबीएस पर 2-0 से बढ़त, दूसरा मैच 21 रन से जीता
आगरा, 27 अगस्त। गुड़गांव के ओजस क्रिकेट क्लब एवं आर. बी. एस. इंटर कालेज क्रिकेट अकादमी के मध्य खेली जा रही तीन मैचों की मैत्री श्रृंखला का दूसरा मैच ओजस क्रिकेट क्लब ने 21 रन से जीतकर निर्णायक बढ़त बना ली।
बुधवार को राधा माधव मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओजस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश पांडे ने सात चौकों की मदद से 69 रन बनाये। सिद्धार्थ और तुषार ने 19-19 रन का योगदान दिया। आर.बी.एस. की तरफ़ से अनिरुद्ध शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन देकर चार विकेट लिए। हर्षित सिंह ने तीन और मो. ईशान ने दो विकेट लिये।
जवाब में आर. बी. एस. इंटर कॉलेज क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 146 रन बनाकर आउट हो गयी । कृष कश्यप ने 17 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से धुंआधार 35 रन बनाये। अनिकेत यादव ने 26 एवं आरुष गुप्ता ने 17 रनों का योगदान दिया। ओजस क्लब की ओर से संकेत ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए केवल 18 रन देकर पांच विकेट लिए। नैतिक, ऋषभ और प्रियांश ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संकेत को दिया गया।
मैच के दौरान आगरा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कौशल, बलदेव भटनागर, नवीन गोस्वामी, अतुल सोलंकी, फैसल रईस, हरेंद्र परमार, देव पांडेय, उपस्थित थे।
________________________________________
सीबीएसई नोर्थ जोन-1 गर्ल बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले
आगरा, 27 अगस्त। द इंटरनेशनल स्कूल में चल रही सी.बी.एस.ई नोर्थ जोन-1 क्लस्टर (19) गर्ल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए।
अंडर 19 बालिका में पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ने नेशनल पब्लिक स्कूल को, दी मंथन ने के ऐल इंटरनेशनल को, सरला चोपड़ा ने गायत्री पब्लिक को, आचार्यकुलम उत्तराखंड ने सेंट फ्रांसिस को, मयूर स्कूल ने रामाज्ञा को, इस अ जे स्कूल ने एमिटी पब्लिक स्कूल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
अंडर 17 बालिका वर्ग में केडीबी पब्लिक स्कूल ने अमोल चंद पब्लिक स्कूल को , कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने जान इंटरनेशनल स्कूल को , दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा ने स्पर्श ग्लोबल स्कूल को , विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने सर्वोत्तम इंटरनेशन स्कूल को , बल भारती पब्लिक स्कूल ने स्टेप बाय स्टेप को , उर्सुलिन कॉन्वेंट ने दी हैज़लमून स्कूल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 14 बालिका वर्ग में कैंब्रिज स्कूल ने मंगलम स्कूल को , शिव नादर स्कूल ने सेंट फ्रांसिस को, सेमरविल इंटरनेशनल स्कूल ने सरस्वती अकादमी को , दिल्ली पब्लिक माथुर ने मयूर स्कूल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments