जगदीशपुरा में बैनारा फैक्ट्री के पीछे गुलाबनगर में चल था जुए का अड्डा, नौ गिरफ्तार

आगरा, 14 अगस्त। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने विगत रात्रि बैनारा फैक्ट्री के पीछे स्थित गुलाब नगर इलाके से नौ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। क्षेत्र के एक बंद मकान में जुए का बड़ा अड्डा चल रहा था। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुए से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
छापे में पुलिस ने जुए में इस्तेमाल हो रहे ताश के पत्ते, 70,000 रुपये नकद और दो वाहन जब्त किए।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक, यहां लंबे समय से संगठित जुआ गिरोह द्वारा अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर नौ लोगों को पकड़ लिया।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुए से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह भी भी जांच की जा रही है कि इस अड्डे से जुड़े अन्य लोग कौन हैं और यह नेटवर्क कब से सक्रिय था।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments