दीवानी से कलक्ट्रेट तक रथयात्रा निकाल रहे वकीलों को पुलिस ने रास्ते में ही रोका, धक्का-मुक्की
आगरा, 26 अगस्त। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने और उच्च न्यायालय की खंडपीठ आगरा में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की रथयात्रा को पुलिस ने एमजी रोड पर रोक दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद अधिवक्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक बहस के बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझाकर वापस भेज दिया।
अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को दीवानी चौराहे से कलक्ट्रेट तक रथ यात्रा निकालने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने कलक्ट्रेट से करीब एक किमी पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस रथयात्रा को रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा मिलता है तो आगरा में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित हो सकती है, जिससे आम जनता को न्याय की प्रक्रिया में राहत मिलेगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments