Agra news: खबरें आगरा की.....
खेल दिवस के तीसरे दिन भी हुए हॉकी मुकाबले
आगरा, 31 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रविवार को आगरा हॉकी संघ द्वारा तीन प्रदर्शनी मैच कराए गए। इनमें दो मुकाबले वेटरन्स क्लब और एक मुकाबला महिला क्लब ने जीता। मुख्य अतिथि एडीएम अजय कुमार, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यश कुमार और क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने बच्चों को हॉकी के टिप्स दिए। अमिताभ गौतम ने भी बच्चों को हॉकी के गुर बताए। सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी शाहिद अंसारी ने बच्चों को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक प्रशांत शुक्ला, मधु, शाहिद अली, रिंकू सिंह, पूजा, आरती रहीं।
मीनाक्षी घिल्डियाल, जयशंकर यादव, कुलदीप सिरोही, गौरव रौतेला, गर्जन सिंह, परमजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
__________________________________________
राधा अष्टमी पर काव्य समारोह संपन्न
आगरा, 31 अगस्त। राधा अष्टमी के अवसर पर काव्य समारोह का आयोजन साईं मंदिर नौलक्खा के सामने किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कन्हैया लाल अग्रवाल ने की। उन्होंने राधा जी को समर्पित कई छंद प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि कवि अशोक अश्रु, डॉ शैलबाला अग्रवाल, हरीश भदोरिया, डॉ रमेश आनंद, अनीता , विजया तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, सुशील सरित, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख ने रचनाओं का पाठ किया।
__________________________________________
मेट्रो की बैरिकेडिंग में घुसा ट्रक
आगरा, 31 अगस्त। मथुरा राजमार्ग पर सिकंदरा से आईएसबीटी के रास्ते पर डीवीडीएनएल कार्यालय के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर मेट्रो रेल परियोजना की बैरिकेडिंग में घुस गया। इस कारण क्षेत्र में देर तक आवागमन बाधित रहा। गौरतलब है कि मेट्रो रेल परियोजना के लिए की गई बेरिकेडिंग के कारण शहर में कई जगह रास्ते संकरे हो गए हैं और सफर मुश्किलों भरा हो गया है। वाहन चालकों की जानें तक जा रही हैं।
लोग हर रोज जाम से जूझते रहते हैं।
__________________________________________
गोकुलपुरा में नाले की बाउंड्रीवाल की मरम्मत शुरू
आगरा, 31 अगस्त। नगर निगम के वार्ड 83 राजामंडी के अंतर्गत टीला गोकुलपुरा प्रजापति बस्ती में क्षतिग्रस्त नाले की बाउंड्रीवाल की मरम्मत और पैराफिट का रविवार को शुरू हो गया।
क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति पत्नी राजेश प्रजापति (अध्यक्ष केशव मंडल/निवर्तमान पार्षद नगर निगम) ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रामे गोला, रघुवीर गोला, दीनदयाल, रूपसिंह गोला, किशन, नेहना प्रजापति, हरीओम धाकड, तरुन गोला, रामवती, मुन्नी देवी, आरती, शान्ति देवी, नीलम कुशवाह आदि क्षेत्रीय निवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
__________________________________________
शास्त्रीपुरम में चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग
आगरा, 31 अगस्त। चित्रकला टोली, संस्कार भारती द्वारा "चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग" कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन भावना सिटी, शास्त्रीपुरम पर आयोजित किया गया। टूरिज्म शिक्षण संस्थान, डा बी आर आंबेडकर विश्वविद्यालय के डीन प्रो लवकुश मिश्रा, समाजसेविका बबीता पाठक, राज्य ललित कला अकादमी की कार्यकारिणी सदस्य डॉ आभा सिंह गुप्ता, संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग और मधुबनी चित्रकार मीनाक्षी मिश्रा "अंजली" ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शास्त्रीपुरम क्षेत्र में 67 बच्चों द्वारा चित्र बनाये गए। अतुल गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, डा शालिनी मिश्रा, नीनू गर्ग, डा. आरती वाजपेयी, आसिमा यादव, देवांश, भावना, योगेन्द्र मौर्य, मीतू मौर्य, सुधीर कुमार, योगेश, हरिगोविन्द, राजू उपाध्याय, दीपक भदौरिया सत्संगी आदि उपस्थित रहे।
__________________________________________
जनकपुरी महोत्सव में राधाष्टमी पर छाई भक्ति
आगरा, 31 अगस्त। जनकपुरी महिला समिति के तत्वावधान में फूल वाटिका महिला मंच द्वारा राधाष्टमी पर कमला नगर स्थित फूल वाटिका कॉलोनी में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राधे रानी और भगवान कृष्ण के स्वरूपों के साथ डाँडिया की थाप और भजनों की मधुर धुनों से उल्लास छा गया।
जनकपुरी महिला समिति की मुख्य संरक्षक रानी सुनयना अंजू अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सोनिया शर्मा, इंद्रा अग्रवाल, रिचा मांगलिक, मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, राखी अग्रवाल रुचि मित्तल, साधना वर्मा, शकुन अग्रवाल, शुचि अग्रवाल, सीमा गोयल, मिल्की और गरिमा अग्रवाल का योगदान रहा। फूल वाटिका महिला मंच की ओर से सुनीता गोयल, रेनू अग्रवाल, ममता गोयल, भावना गोयल, वीना गोयल, शिल्पा गोयल, शिप्रा, पायल और शिवानी का योगदान रहा। संचालन शशि गोयल ने किया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments