Agra news: खबरें आगरा की...

कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह का उत्सव मनाया
आगरा, 27 अगस्त। बल्केश्वर पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार शाम कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने रुक्मणी मंगल की कथा का वर्णन किया। कथा पंडाल में भगवान कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह उत्सव का उत्सव भी मनाया गया। इससे पूर्व महारास के प्रसंग में "ऐसो रास रच्यो वृंदावन, है रही पायल की झंकार" भजन पर सब झूम उठे। 
कथाक्रम में बापू ने कहा कि आज हर व्यक्ति शांति की तलाश में है। भगवान कृष्ण कहते हैं कि शांति चाहते हो तो सत्य को जान लो। सत्य को जानने के लिए श्रद्धा जरूरी है। श्रद्धा से हृदय में ज्ञान का अवतरण होगा और ज्ञान होने पर ही परम शांति मिलेगी।
कथा विश्राम के समय गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के बाल स्वरूप की झाँकी के दर्शन भी कराए गए। सामाजिक सरोकारोंं के तहत महिलाओं को साड़ी वितरित की गई।
चिन्मयानंद बापू द्वारा कथा के दौरान विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के अंतर्गत बनाई गई तीर्थ कथा आयोजन समिति के बैनर का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि अब इस समिति द्वारा हर वर्ष भारत के एक तीर्थ स्थल पर कथा होगी। मार्च 2026 में बरसाना धाम में होली महोत्सव होगा। कथा विश्राम पर केंद्रीय राज्य मंत्री की धर्मपत्नी मधु बघेल, मुख्य यजमान विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, आशीष सुगंधी, तीरथ कुशवाह, सुरेश चंद्र अग्रवाल मई वाले, तेजेंद्र सिंह गुर्जर, हरिओम गोयल, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा और उदयभान सिंह भदौरिया ने आरती उतारी।
________________________________________
चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग
आगरा, 27 अगस्त। चित्रकला टोली, संस्कार भारती द्वारा "चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग" कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन फतेह चंद इण्टर कालेज, लोहामंडी पर आयोजित किया गया। 
संयोजिका मीतू सिंह ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए संस्कार भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर हाशिए पर पड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना कठिन कार्य है।
संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि "चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग" अभियान के अन्तर्गत छोटे बच्चों से कृष्णजी की विभिन्न छवियों को चित्रित किया गया, 42 छात्र, छात्राओं द्वारा चित्र बनाये गए। कॉलेज परिसर में आकर्षक रंगोली तथा आलेखन का चित्रांकन भी किया गया। छात्र कृष्णा ने श्रीकृष्ण के वेष में भजन गाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया तथा छात्राओं करिश्मा और अनन्या ने राधा कृष्ण के वेष में भजन गाते हुए युगल नृत्य प्रस्तुत किया। रुद्राक्ष फाउंडेशन की अध्यक्ष बबीता पाठक, सचिव आरती शर्मा, संस्कार भारती के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, चित्रकार चेतना परिहार, फतेह चंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह इंदौलिया, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार दिवाकर, प्रवक्ता बीना आदि उपस्थित रहे। मोहित ,आफरीन,चिराग , साहिबा, वैष्णवी, अल्तिशा, माही, काजल, डिम्पल, स्नेहा, मुस्कान, निकिता, शालिनी, शिवम, प्रिंस, कृष्णा, रश्मि, भक्ति, संजना, याशिका, ताजिम, कनिष्का, खुशबू विशाल, इत्यादि के चित्र पुरस्कृत हुए। दिव्यांग छात्रा कशफ पुत्री शाकिर को उसके चित्र के लिए विशेषरूप से पुरस्कृत किया गया।
________________________________________
गणेश साज-सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न 
आगरा,  27 अगस्त। भगवान श्री गणेश चतुर्थी पर स्वामी लीला शाह सरस्वती शिशु मंदिर , सोरों कटरा, शाहगंज पर गणेश साज-सज्जा प्रतियोगिता और गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। 
शुभारंभ प्रतियोगिता की निर्णायक एवं विशिष्ट अतिथि भावना वरदान शर्मा द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और भोग अर्पण कर किया गया। प्रधानाचार्य गिर्राज दीक्षित, कार्यालय प्रमुख कविता, शिशु वाटिका प्रभारी रश्मि जैन द्वारा आरती की गई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान गणेश के स्वरूप में साज सज्जा की और प्रतियोगिता में भाग लिया। गणेश साज सज्जा प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम मयंक ,द्वितीय विवेक , तृतीय लक्ष्य। कार्यक्रम में हेमवती, अलका, शानू, भूमि यादव, सुधा, अंजना, निकिता, कोमल, खेमचंद, उमेश, विष्णु उपस्थित रहे।
________________________________________
गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया
आगरा, 27 अगस्त। रस रंग के तत्वावधान में श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का आयोजन ग्रीन हाउस भोगीपुरा में किया गया। शुभारंभ पूजा तोमर की सरस्वती वंदना से हुआ। डॉ रमेश आनंद की बाल कथा कृति गोल मटोल तेजू का लोकार्पण भी किया गया। मुख्य अतिथि जबलपुर से पधारे साहित्यकार नरेंद्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद महेश्वरी एवं अतुल चौहान और अध्यक्ष के रूप में डॉ राजेंद्र मिलन मौजूद थे। विशिष्ट  वक्ता डॉक्टर शैल वाला अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर विनय बंसल, आर वी द्विवेदी, दुर्ग विजय सिंह दीप, विनय बंसल ,हरीश अग्रवाल विजया तिवारी, डॉ यशोयश ,अनीता सान्याल हरीश कुमार सिंह भदोरिया ,राकेश निर्मल, तरुण कुमार घोष ,प्रभु दत्त उपाध्याय नीतू एवं संध्या उपस्थित थे। संचालन सुशील सरित ने किया।
________________________________________
प्रदेश के चिकित्सक जटिल रोगों की रोकथाम और आधुनिक तकनीको पर करेंगे विमर्श
आगरा, 27 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के तत्वावधान में दो दिवसीय थर्ड स्टेट वर्किंग कमेटी (एसडब्लूसी) यूपी आईएमए आगरा 2025 का आयोजन 30 और 31 अगस्त को फतेहाबाद रोड स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में किया जायेगा। बुधवार को समारोह में ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. मुकेश भारद्वाज, आईएमए इलेक्ट अध्यक्ष डॉ. पंकज नगाइच ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश भर के चिकित्सक जुटेंगे, जहां जटिल रोगों की रोकथाम और आधुनिक तकनीकों पर विमर्श होगा। 
________________________________________
डॉ.गिरीश गुप्ता अग्र पिता के रूप में सम्मानित
आगरा, 27 अगस्त। अग्रवाल महासभा के विगत दिनों हुए जिला सम्मेलन में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति के सह संस्थापक डॉ.गिरीश सी. गुप्ता को अग्र पिता के रूप में सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष कांता प्रसाद अग्रवाल द्वारा गिरीश गुप्ता को सम्मानित किया गया। वास्तुविद वीना जैन द्वारा उनकी धर्मपत्नी बीना गुप्ता का भी अभिनन्दन किया गया। 
कार्यक्रम में महासभा के महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, सुरेश चन्द गर्ग, नीतेश अग्रवाल, वी.डी. अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सत्येन्द्र अग्रवाल समेत अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments