Agra news: खबरें आगरा की...

वृद्धाश्रम के लिए निःशुल्क जमीन देंगे वृद्धजन सम्मान समिति के अध्यक्ष 
आगरा, 20 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति के अध्यक्ष वीडी अग्रवाल ने बुधवार को वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी में कहा कि यदि कुछ लोग मिलकर वृद्धाश्रम का निर्माण करना चाहें तो वे इसके लिए निःशुल्क जमीन दे सकते हैं।
समिति की प्रतापपुरा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुई बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के बेहतर भविष्य की परिकल्पना पर चर्चा की गई। संस्था के सह संस्थापक एव महासचिव डा. गिरीश सी गुप्ता ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी जोर दिया गया। कर्नल ए.एम नायडू ने कहा कि वरिष्ठ जन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और परिवार से जुडकर उचित समय पर संपत्ति का बंटवारा करें। एस के मिश्रा और विजय कुमार ने जनरेशन गैप कम करने पर जोर दिया। फूल सिंह ने कहा कि मन की हारे हार है मन के जीते जीत।
कप्तान भानु प्रताप सिंह, राम किशन अग्रवाल, संजीव चतुर्वेदी, संजय कुमार, महेश गोयल, राजेश मालीवाल, अशोक चौबे,  अशोक कुमार गोयल, सन्देश कुमार दुबे , मोहन लाल, जगदीश प्रसाद शर्मा , राजकुमार दीक्षित , अशोक कुमार शर्मा, सुशील यादव, मदन मोहन नैयर, नरेन्द्र लवानियां, विजय कुमार, गोविन्द सिंह भण्डारी, राजेश गोयल आदि ने विचार व्यक्त किए।
____________________________________
श्रद्धा भाव से सजाए मंगल कलश
आगरा, 20 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट जिला इकाई द्वारा बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के लिए गुरुवार सुबह 09 बजे बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन से जुड़ीं माता-बहनों ने बुधवार शाम महालक्ष्मी मंदिर में भजन संकीर्तन करते हुए मंगल कलश सजाए।
पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि पूरे कथा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं की जा रही हैं। कथा स्थल पर बैले पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों और दो एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जा रही है।
_____________________________________
वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाई समस्याएं 
आगरा, 20 अगस्त। जिला वाणिज्य बंधु समिति की बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। 
जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में देवेन्द्र गुप्ता ने ग्वालियर रोड पर सड़क और नाला बनाने की मांग रखी। जयप्रकाश अग्रवाल ने मंडी समिति परिसर से पीएसी के स्थानांतरण की मांग रखी। नितेश अग्रवाल ने नमक मंडी में सराफा बाजार में अनगिनत लटक रहे तारों को हटाने की मांग की। राजेश अग्रवाल के द्वारा नूरी गेट पर ग्रीन गैस के कनेक्शन शीघ्र लगाने की मांग की। मुकेश अग्रवाल ने लोहामंडी से सेंट जोंस तक जाने वाली सड़क कें गड्ढों की शिकायत की। जय पुरसनानी ने कहा कि नगर निगम द्वारा पार्किंग न बनाए जाने से पुराने शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।
जिलाधिकारी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजेश राठौड़ राकेश अग्रवाल, ब्रहम चंद गोस्वामी, मनीष अग्रवाल, संजय अरोरा, जयप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
फिल्म 'दिल बेवफा' का प्रीमियर
आगरा, 20 अगस्त। अफलातून फाउंडेशन की हिंदी फिल्म 'दिल बेवफा' का प्रीमियर शो बाईपास स्थित एक होटल हुआ। 
फिल्म में प्रमुख भूमिका अजय शर्मा और संध्या सिंह ने निभाई है। गोपाल सिंह ने खलनायक और रंजीत चौधरी ने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज ने फिल्म को सामाजिक हालात से जुड़ा बताया।
फिल्म की शूटिंग आगरा और दिल्ली-एनसीआर में की गई है तथा इसमें शहर के नए कलाकारों को भी विशेष रूप से अवसर प्रदान किया गया है। अन्य भूमिकाओं में बृजेश शर्मा, अविनाश वर्मा, राहुल तिवारी, पल्लवी महाजन, कंवलजीत कौर, राधिका सिंह टंडन आदि हैं। 
_____________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments