Agra news: खबरें आगरा की.....

तीन दिवसीय आगरा कप ताईक्वाण्डो चैंपियनशिप 29 से
आगरा, 10 अगस्त। द्वितीय आगरा कप ओपन ताईक्वाण्डो चौपियनशिप का आयोजन 29 से 31 अगस्त शहीद नगर के निकट स्थित एक होटल में किया जाएगा।
आयोजन समिति की अध्यक्ष स्वाति रानी, सचिव इरशाद खान ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया दूतावास और कुक्कीवीन (दक्षिण कोरिया) के सहयोग से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता फ्रेशर्स, सब जूनियर, कैडेट्स, जूनियर, सीनियर, (बालक एवं बालिका) वर्ग में होगी। नेपाल की टीम ने अपनी भागीदारी की सूचना दी है।
________________________________________
भागवत कथा के प्रचार रथ को किया रवाना
आगरा, 10 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की जिला इकाई द्वारा बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के प्रचार रथ को रविवार को शहर में रवाना किया गया।
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट्री पार्षद मुरारी लाल गोयल, सुमन गोयल और मुख्य यजमान सुगंधी परिवार से गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी और आशीष सुगंधी ने प्रचार रथ का विधिवत शुभारंभ किया।
________________________________________
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का स्वागत
आगरा, 10 अगस्त। “एक राष्ट्र - एक चुनाव” के तहत खेरागढ़, मंडी ग्राउंड में आयोजित “दंगल महोत्सव” के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने पटका पहना कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्गविजय सिंह शाक्य, जिला प्रभारी अमित वाल्मीकि, सुधीर गर्ग भी मौजूद रहे।
________________________________________
दस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी, 1.80 लाख रुपये बरामद
आगरा, 10 अगस्त। थाना बिचपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में दस हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल भी हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान और 1.80 लाख रुपये बरामद किए।
पकड़े गए बदमाश का नाम मोहसिन पुत्र सलीम, निवासी यासीनगढ़ी बताया गय। पथौली-बिचपुरी नहर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम कई गंभीर मामलों में दर्ज है, जिनमें चोरी, नकबजनी, लूट और अवैध हथियार रखने के अपराध शामिल हैं। पुलिस ने मोहसिन की तलाशी ली तो उसके पास से चांदी के गहने और ₹1,80,150 नकद बरामद हुए। जांच में पता चला कि यह सामान 30 अप्रैल 2025 को चौकी अवधपुरी क्षेत्र स्थित संगम विला अपार्टमेंट में हुई बड़ी चोरी से संबंधित है। घायल मोहसिन को एस.एन. मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। 
________________________________________
घर में घुसकर चोरी, गहने-नकदी और लाइसेंसी बंदूक ले उड़े
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में शनिवार की रात चोर लाखों रुपये के गहने, नकदी और एक लाइसेंसी बंदूक चुरा ले गए। 
खबरों के अनुसार, देर रात करीब तीन बजे दिवारी लाल गुप्ता के घर चोर घुस आया। उस समय दिवारी लाल बाथरूम गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि लाखों रुपये के गहने, नकदी और लाइसेंसी बंदूक गायब हैं। यह घटना रात तीन बजे की है। पुलिस ने घर और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक हाथ में बंदूक लेकर जाता साफ दिखाई दिया। इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments