Agra news-2: खबरें आगरा की-2....
कांग्रेस सेवादल के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई
आगरा, 31 अगस्त। कांग्रेस सेवादल ने अपने संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सचिन चौधरी ने बताया कि ध्वजवंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण पी.सी.सी. सदस्य अजहर अली वारसी ने किया। संचालन राम वकील धाकरे ने किया। रवि मिलन में क्षेत्रवासी समाजसेवी डॉ अशोक अडनानी व डॉ फरहत खान को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मोती कुंज, मदिया कटरा के कार्यक्रम में डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की मूर्ति पर पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मनोज जैन बोहरा, राम टंडन, रणवीर शर्मा, नवीन शर्मा, रमाशंकर शर्मा, विजय शर्मा, ताहिर हुसैन, अनुज शिवहरे, सत्येंद्र कैम, अश्वनी कुमार, रॉकी बशीर, वासित अली, रमेश पहलवान, अहमद हसन, योगेश पाराशर, अनिल मौर्य, अपूर्व शर्मा, सचिन ऋषि, राजेश त्यागी, रवि मधुरिया, धर्मवीर सिंह व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
_________________________________________
नीतेश नगर की सड़क का शिलान्यास
आगरा, 31 अगस्त। बोदला के वार्ड 42 में एक करोड़, 26 लाख, 50 हजार रुपये की लागत से दहतोरा रोड स्थित नीतेश नगर की रोड का शिलान्यास भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल जैन ने किया।
इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण डूडा विभाग करेगा। पार्षद रवि करोतिया, निरंजन सिंह केम, प्रवीणा राजावत, वरुण पाराशर, टी.एन सिंह चौहान, नरेश राजपूत, मनोज चौहान, बबली धाकड़ उपस्थित रहे।
_________________________________________
भाजपाइयों ने सुनी मोदी के मन की बात
आगरा, 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी महानगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने अपने बूथों पर उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
जनप्रतिनिधियों में केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, एम एल सी विजय शिवहरे, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक जी एस धर्मेश आदि ने अपने अपने बूथों पर मन की बात को सुना। ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता साथियों के साथ मौजूद रहे।
_________________________________________
आरबीएस में हुई पांच किमी साइकिल दौड़
आगरा, 31 अगस्त। आरबीएस कॉलेज में तीन दिवसीय खेल कार्यक्रमों के अंतिम दिन रविवार को सुबह पांच किलोमीटर की साइकिल दौड़ संपन्न कराई गई। इसे शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ डीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरुष वर्ग में शनी बी ए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान , जितेन्द्र एम एड तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान, मोनू बी काम तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान महिला वर्ग में पिंकी बी एस सी प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान, प्रेरणा भास्कर बी एस सी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान स्वाति बीएससी तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ पूनम तिवारी का स्वागत डॉ धनंजय सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण कांत पाठक ने किया।
_________________________________________
सांसद ने किया नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण
आगरा, 31 अगस्त। वजीरपुरा स्थित तांत वाली गली की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण रविवार को राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज और क्षेत्रवासियों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने कहा कि देश की प्रगति किसी एक वर्ग, जाति या समुदाय के सहयोग से संभव नहीं है। इसके लिए सभी धर्म, समाज और वर्गों का समान योगदान आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर प्रमोद गुप्ता, रोहित अली चिश्ती, हाजी जमील, हाजी आरिफ, काफिल निजामी, शरिक हुसैन, इरशाद उद्दीन मौजूद रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments