मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार साँवरे, पूनम दीदी के भजनों पर झूमे भक्तगण || शिव परिवार से मिलजुलकर रहने की सीख लें - रसराज महाराज
आगरा, 16 जुलाई। सूरसदन में चल रहे नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव में बुधवार की शाम सुप्रसिद्ध भजन गायिका साध्वी पूनम दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
उनके गाये भजनों... मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार साँवरे, सताओ न हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है, एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली, मुश्किल है सहन करना यह दर्द जुदाई का... पर श्रद्धालुओं की आँखों से सहज ही अश्रुधार बहती चली गई। सब लोग सुधबुध भूल गए।
इससे पूर्व कथावाचक रसराज महाराज ने समझाया कि हम गौ सेवक, गौ पूजक, गौ रक्षक और सनातन धर्मी हैं, इस पर गर्व कीजिए। गौ महिमा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गौ माता हमारे जीवन में ऐसे ही उपयोगी है जैसे कि प्राणवायु। अगर गर्भवती माताएँ पंचगव्य और भारतीय देसी गौ माता के ताजा गोबर का रस नित्य एक चम्मच पिएँ तो प्रसव के समय उनको ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
शिव महापुराण कथा के प्रसंग में उन्होंने समझाया कि हमको भगवान शिव के परिवार से मिलजुल कर रहने की सीख लेनी चाहिए। इससे पूर्व सुबह की बेला में सैकड़ों भक्तों ने सूरसदन परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक और पूजन किया। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पूजन, शाम को 4:00 बजे से महाशिवपुराण कथा एवं गौ चर्चा तथा प्रसिद्ध भजन गायक नारायण बाबा के भजनों की रसधारा प्रवाहित होगी।
______________________
Post a Comment
0 Comments