पत्नी से झगड़ा हुआ तो शीशा कारीगर ने लगा ली फांसी
आगरा, 24 जुलाई। थाना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के राहुल नगर में शीशा कारीगर शौकत अली ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खबरों के अनुसार, मृतक लंबे समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती थी, जिससे शौकत काफी परेशान रहता था। बुधवार रात शौकत ने फैक्ट्री में काम किया और तड़के घर लौट आया। सुबह किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। नाराज़ होकर वह मकान की दूसरी मंज़िल की छत पर गया और एंगल से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
यह पत्नी चीख-पुकार कर उठी। हल्ला सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Post a Comment
0 Comments