आईआईए आगरा चैप्टर की नई टीम घोषित

आगरा, 17 जुलाई। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) आगरा चैप्टर की बैठक में नई कार्यकारिणी तय कर दी गई। संरक्षक अमर मित्तल और सुनील सिंघल की उपस्थिति में टीम की घोषणा की गई।
डिवीजनल चेयरमैन: विवेक मित्तल, चैप्टर चेयरमैन: सौरभ मित्तल, उपाध्यक्ष: नवनीत सिंघल, अभिषेक जैन, सचिव: अमित बंसल, कोषाध्यक्ष: सतीश अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य: अशोक गोयल, राजीव गोयल, अशोक अग्रवाल, राजीव बंसल, अनुज मंगल, फेलिसिटेशन काउंसिल सदस्य: संजय बेनारा बनाए गए।
नवगठित टीम को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। बैठक में एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।
 ___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments