आगरा के आधा दर्जन समेत प्रदेश के कई स्कूलों को बम से उड़ाने को धमकी, सभी परिसरों में की गई जांच, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

आगरा/लखनऊ, 23 जुलाई। ताजनगरी ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए स्कूलों को भेजी गई है। इसमें आगरा, कानपुर, मेरठ सहित कई शहरों के स्कूल शामिल हैं। इस तरह के ईमेल देश भर के करीब 200 स्कूलों को भेजे गए। इसके बाद टीमें जांच में जुट गई। बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें भी सक्रिय हो गईं। ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस को इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई, जिसके बाद कुछ स्कूलों की जांच कराई गई। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की रात 12:59 बजे भेजा गया मेल इंग्लिश में लिखा था। मेल में लिखा गया, ‘'नमस्ते, हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने इमारत के अंदर कई बम रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। तुम सब मरोगे। तुम्हारे बच्चों को मरना ही होगा। तुम सुखी जीवन जीने के लायक नहीं हो। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा। यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, सिर्फ रिसीवर के लिए नहीं है। इस मैसेज को पूरी गंभीरता से लो। तुम्हारे बच्चे अपने अंग या अपनी जान गंवा देंगे और हम खुशी-खुशी समाचार देखेंगे और परिवारों को कष्ट सहते हुए देखेंगे। अब समय आ गया है कि भारत हमारी पीड़ा को महसूस करे। इस आतंकवादी हमले के लिए रेडिकल और साइलेंस जिम्मेदार हैं।'’
आगरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीराम सेंटेनियल, जीआई ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स कॉलेज, जीडी गोयनका सहित अन्य स्कूलों को ईमेल भेजा गया। सूचना मिलने पर बम डिस्पोजल यूनिट के साथ ही डाग स्क्वायड भी पहुंच गए, स्कूलों में छुट्टी के बाद तलाशी ली गई। हर जगह को चेक किया गया। मगर, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि फर्जी आईडी से ईमेल किया गया होगा। 
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, स्कूलों से सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भेजा गया था लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इससे पहले भी आगरा के स्कूलों में इस तरह के ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं। ताजमहल और रेलवे स्टेशन पर बम होने के बारे में बताया गया था।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments