आगरा आए एमएसएमई मंत्री ने वीडियो कॉलिंग पर चैंबर पदाधिकारियों से बात कर समस्याएं जानी
आगरा, 16 जुलाई। बुधवार को शहर में आए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पदाधिकारियों से वीडियो कॉलिंग पर उद्योगों की स्थिति की चर्चा की।
मोबाइल फोन पर इस वार्ता के दौरान चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल और अन्य पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को टीटीजेड में लागू बंदिशों के कारण उद्योगों की गिरती दशा के बारे में बताया। एक जनपद एक उत्पाद योजना में चांदी, कालीन एवं इंजीनियरिंग को सम्मलित करने, जूता उद्योग के लिये बायर सेलर मीट औद्योगिक भूखंडों की समस्या सहित कई बिंदुओं को रखा गया।
राकेश सचान ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान चैंबर कार्यालय में उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्य नरेन्द्र तनेजा, अम्बा प्रसाद गर्ग, के.सी. जैन, हरिओम अग्रवाल, अशोक गोयल, विपिन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनोज गर्ग, संजय अरोरा उपस्थित थे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments