फिर झलका महापौर का दर्द!
आगरा, 04 जुलाई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह की कई मौकों पर शिकायत रही है कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। एक बार फिर उनका दर्द सामने आया, उन्होंने कहा कि संजय प्लेस में पार्किंग स्थगित करने के बारे में उनके पूर्व निर्देशों को मान लिया जाता तो संजय प्लेस में मारपीट की नौबत ही नहीं आती।
गौरतलब है कि गुरुवार को पार्किंग को लेकर एक पक्ष का ठेकदार से विवाद हो गया था और मारपीट भी हुई थी। इसके बाद शुक्रवार की पूर्वाह्न विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की उपस्थिति में व्यापारियों की नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के साथ ही बैठक में संजय प्लेस की पार्किंग को अगले निर्णय तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।
इस निर्णय के कुछ घंटे बाद महापौर ने अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मनमाने ढंग व अवैध पार्किंग ठेकों को निरस्त करने के लिए निगम कर्मियों को विगत मई माह में ही निर्देश दिए गए थे। यदि पहले ही पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कर दी जाती तो यह नौबत नहीं आती और शहर के गणमान्य नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ता।
महापौर ने उनके द्वारा विगत नौ मई को जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि संजय प्लेस में बांके बिहारी कंस्ट्रक्शन के द्वारा पार्किंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली और उत्पीड़न को लेकर संजय प्लेस निवासियों द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके फलस्वरूप महापौर ने निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल अवैध पार्किंग के ठेकों को निरस्त करने व ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन समय से उनपर फैसला नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि अब शहर में नगर निगम के अंतर्गत आने वाले अन्य पार्किंग ठेकों की भी समीक्षा की जाएगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments