संजय प्लेस की 36 पार्किंग स्थगित, नगर आयुक्त बोले, मेयर संग अधिकारियों की बैठक के बाद ही कोई निर्णय
आगरा, 04 जुलाई। । संजय पैलेस पार्किंग में गुरुवार को वकील के साथ पार्किंग ठेकेदार द्वारा मारपीट के बाद शुक्रवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और व्यापारियों से वार्ता के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फिलहाल पार्किंग व्यवस्था को स्थगित कर दिया है।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और व्यापारी नेता नगर निगम में शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिले और उन्होंने बताया कि संजय प्लेस की जगह नगर निगम की नहीं है। यहां पर पार्किंग का ठेका नहीं उठाया जा सकता है। नगर आयुक्त ने विधायक और व्यापारी नेताओं की बात सुनने के बाद कहा कि जल्द ही मेयर के साथ अधिकारियों की बैठक होगी, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा, तब तक के लिए संजय प्लेस की सभी 36 पार्किंग व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है। इसकी सूचना सभी पार्किंग ठेकेदारों को दी जाएगी। किसी को भी पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।
व्यापारी नेताओं ने नगर आयुक्त को बताया कि इस तरह से कारोबार करना बहुत कठिन हो गया है। यदि पार्किंग का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो कारोबार बंद करना पड़ेगा। महंगी पार्किंग होने के कारण ग्राहक भी कम आ रहे हैं। उन्हें गाड़ियां खड़ी करने में दिक्कत हो रही है। ठेकेदार के लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। इससे आए दिन झगड़े होते रहते हैं। कई मामले तो व्यापारियों को निपटाने पड़ते हैं। उन्होंने मांग की कि पार्किंग संजय प्लेस की सोसाइटी को दी जाये। सोसाइटी निगम से अच्छा विकास कराएगी। निगम के राजस्व में भी कोई समस्या नहीं आने देगी।
बैठक खत्म होने के बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल नगरायुक्त कार्यालय से बाहर निकले तो ठेकेदार अनूप यादव ने विधायक से बात की और कहा कि ठेका तो निरस्त करा दिया, पैसे कौन वापस कराएगा। विधायक ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था स्थगित हुई है, निरस्त नहीं।अगर पैसे फसेंगे तो उसे दिलवाने का काम भी हमारा है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments