नाई की मंडी और सिंधी बाजार में अतिक्रमण हटाए गए

आगरा, 24 जुलाई। नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को अभियान चलाते हुए नाई की मंडी और सिंधी बाजार में कई अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान बाजारों में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। 
प्रवर्तन टीम ने नाई की मंडी चौराहे से गालिब होटल तक दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए रैंपों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। सिंधी बाजार में भी फुटपाथ पर रखे गए सामान, बोर्ड और होर्डिंग्स को हटवा दिया गया। इस बीच कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास भी किया। लेकिन नगर निगम टीम के सदस्यों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया। चेतावनी भी दी गई कि यदि दुकानदार दोबारा कब्जा करते पाए गए तो जुर्माने के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदार सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण कर रहे थे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था और आमजन को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम से की थी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments