बैकुंठी देवी की छात्राओं के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम
आगरा, 24 जुलाई। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम और बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशी छात्राओं को महाविद्यालय की शिक्षा प्रणाली, विभिन्न समितियों, एन.एस.एस, एन.सी.सी, रेंजर्स तथा अनुशासन संबंधी नियमों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति समन्वयक प्रोफेसर पूनम शर्मा, आई.क्यू.ए.सी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पूनम रानी गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं के स्वागत संबोधन से हुआ। इस अवसर पर विभिन्न समितियों की प्रभारी प्रवक्ताओं ने छात्राओं को शैक्षिक गतिविधियों, पुस्तकालय, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा करियर परामर्श जैसी महाविद्यालय की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य-निर्धारण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का मंच भी है।
छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महाविद्यालय के नियमों और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामना धवन द्वारा किया गया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments