खेरागढ़ के चेक डैम में नहाने के दौरान दो युवक डूबे

आगरा, 27 जुलाई। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के गांव निमेना स्थित चेकडैम में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। इनके तीसरे साथी को बचा लिया गया।
ख़बरों के अनुसार, किनारे खड़े एक अन्य युवक ने चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को निकाल लिया। उन्होंने अन्य दो को भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
मौके पर पहुंची पुलिस खेरागढ़ ने ग्रामीण और तैराकों की मदद से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया। दोनों मृतकों की शिनाख्त राजस्थान सीमा स्थित गांव घाटोली थाना रूपवास निवासी हर्ष पुत्र मुकेश (17 वर्ष), सुमित पुत्र पूरन (19 वर्ष) के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments